भागलपुर : समाहरणालय में लाठीचार्ज से घायल कइली देवी से मिलने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव मायागंज हॉस्पिटल पहुंचे. कइली देवी से मुलाकात के दौरान श्री यादव ने घटना की विस्तार से जानकारी ली. श्री यादव कइली देवी को बतौर आर्थिक सहायता 10 हजार रुपये प्रदान किया .
उन्होंने कहा कि अस्पताल से जबरदस्ती डिस्चार्ज की गयी घायल महिलाओं को ढूंढा जायेगा और उनका भी इलाज कराते हुए आर्थिक सहायता दी जायेगी. मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार आलोक, ब्रजेश साह, जय प्रकाश यादव, विनोद कुमार, राजकुमार, अंजीत कुमार, हर्ष कुमार, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे.