सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने जगदीशपुर के देशरी में किया पैक्स के गोदाम का उद्घाटन
Advertisement
सभी पैक्सों को होगा अपना गोदाम : जितेंद्र
सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने जगदीशपुर के देशरी में किया पैक्स के गोदाम का उद्घाटन जगदीशपुर : सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में जिले के सभी पैक्सों को अपना गोदाम होगा. फिलहाल कुछ ही पैक्सों के पास अपना गोदाम है, जिनमें जगदीशपुर के दो पैक्स भी […]
जगदीशपुर : सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में जिले के सभी पैक्सों को अपना गोदाम होगा. फिलहाल कुछ ही पैक्सों के पास अपना गोदाम है, जिनमें जगदीशपुर के दो पैक्स भी शामिल हैं. श्री सिंह मंगलवार को जगदीशपुर के देशरी में 12 लाख 90 हजार की राशि से बने नये गोदाम का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पैक्सों को कैशलेस लेनदेन मे बढ़ावा देने के लिए माइक्रो एटीएम खोलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार मे भागलपुर कोऑपरेटिव बैंक अव्वल है, जो किसानों को सभी प्रकार की सुविधा देने को तत्पर है.
को-ऑपरेटिव बैंक के जिला प्रबंधक सह प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि पैक्सों द्वारा धान की खरीद शुरू कर दी गयी है. जहां धान की नमी मानक के अनुरूप नहीं है, वहीं खरीद का काम शुरू नहीं हो सकी है. मौके पर मौजूद जमूई के पूर्व सांसद सह रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने किसानों की समस्या को रखते हुए कहा कि चांदन की स्थिति दयनीय है, जिसके कारण यहां का कतरनी उद्योग चौपट हो चुका है. चांदन नदी अत्यधिक गहरी हो जाने के कारण उससे सिंचाई मुश्किल हो रहा है. यही कारण है कि किसान कतरनी की खेती से विमुख हो रहे हैं. जगदीशपुर के बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने अपने स्तर से किसानों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उद्घाटन के मौके पर पंसस जयंत कुमार भूषण सहित विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement