भागलपुर: प्रत्येक माह मध्य विद्यालयों का निरीक्षण, कस्तूरबा बालिका विद्यालय संचालन व पोशाक व साइकिल राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र आदि को लेकर सोमवार को जिला सर्व शिक्षा कार्यालय में डीइओ सूर्यदेव कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी बीइओ की बैठक हुई.
बैठक में कई बिंदु पर चर्चा की गयी. डीइओ ने बीइओ को कई निर्देश भी दिये. जिला सर्व शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि स्कूल में चल रही पुरानी योजना के बकाया सभी काम फरवरी तक करने का निर्देश दिया गया है.
काम नहीं पूरा होने की हालत में वेतन रोक दिया जायेगा. स्कूल में रखी पुरानी राशि को जल्द बीइपी के तहत जल्द लौटना है. इस्माइलपुर, नवगछिया, बिहपुर नाथनगर, कहलगांव व खरीक के प्रखंड संसाधन सेवी के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर डीइओ ने तत्काल प्रभाव से वेतन पर रोक लगा दिया है.