पटना/भागलपुर : भागलपुर के प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह अगले सप्ताह भागलपुर आयेंगे. वे यहां वासगीत परचा को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों पर गत आठ दिसंबर को हुए लाठीचार्ज मामले की जांच करेंगे. प्रभात खबर से बातचीत में मंत्री ललन सिंह ने बताया कि भागलपुर में आंदोलन के […]
पटना/भागलपुर : भागलपुर के प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह अगले सप्ताह भागलपुर आयेंगे. वे यहां वासगीत परचा को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों पर गत आठ दिसंबर को हुए लाठीचार्ज मामले की जांच करेंगे. प्रभात खबर से बातचीत में मंत्री ललन सिंह ने बताया कि भागलपुर में आंदोलन के आयोजनकर्ताओं ने मुझ से बातचीत की है.
वे लोग जदयू से ही जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि आंदोलन के दौरान कुछ असामाजिक तत्व घुस आये थे और उन्होंने ही तोड़-फोड़ की है. इसकी भी जांच होगी.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे सभी पक्षों से बातचीत करेंगे और सभी को न्याय दिलाया जायेगा. मंत्री श्री सिंह के बारे में यह समझा जा रहा था कि वे एक-दो दिन में भागलपुर आयेंगे, लेकिन मंत्री का कहना है कि डीएम छुट्टी पर हैं. उनके लौटते ही वे भागलपुर आकर मामले को देखेंगे.
असामाजिक तत्वों की भूमिका की होगी जांच
डीएम के छुट्टी से लौटते ही आयेंगे ललन िसंह
समाहरणालय में लाठीचार्ज की घटना को लेकर गरम रहा शहर
विरोध का दौर जारी: आंदोलनकारियों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में बिहार भवन के सामने छात्रों व नौजवानों ने विरोध किया. वहीं भागलपुर शहर में स्टेशन चौक पर प्रो योगेंद्र के नेतृत्व में आम नागरिकों की ओर से धरना व प्रतिरोध सभा हुई. सभा में विभिन्न सामाजिक संगठन व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र-नौजवानों ने हिस्सा लिया. दूसरी ओर कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने प्रशासन के इस कदर उतावलेपन को अनुचित बताया. वहीं पटना के लिए सोमवार को निकले जदयू के जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी ने मंगलवार को प्रभारी मंत्री को पूरे मामले से अवगत कराने की बात कही.
जिला प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट : जिला प्रशासन ने मामले की रिपोर्ट सरकार को भेज दी. रिपोर्ट में प्रशासन ने धरने पर बैठे जन संसद के जमीन संबंधी मुद्दे को जायज ठहराया और उनके सदस्यों की मांग को क्लीन चिट दे दी. बिंदु वाइज भेजे ब्योरे में प्रशासन ने जन संसद के धरने के दौरान हुए भगदड़ की पूरी जिम्मेवारी बाहरी तत्वों पर दी है और लाठीचार्ज चार्ज का भी जिक्र किया है.