14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल लंबा चलेगा ठंड का मौसम

बदलाव. 15 दिन पहले ही ठंड ने दी दस्तक, इस बार 45 दिनों तक रहेगी ठंड भागलपुर : इस साल पाकिस्तान-अफगानिस्तान से चली बर्फीली हवाओं ने भागलपुर समेत पूर्वी बिहार को 15 दिन पहले ही ठंड से हिला दिया है. हर साल ठंड की अवधि 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होती थी. इस दौरान […]

बदलाव. 15 दिन पहले ही ठंड ने दी दस्तक, इस बार 45 दिनों तक रहेगी ठंड

भागलपुर : इस साल पाकिस्तान-अफगानिस्तान से चली बर्फीली हवाओं ने भागलपुर समेत पूर्वी बिहार को 15 दिन पहले ही ठंड से हिला दिया है. हर साल ठंड की अवधि 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होती थी. इस दौरान ठंड चरम पर रहता था. वर्ष 2015 में तो ठंड ने 24 दिसंबर को दस्तक दी थी. मौसम विभाग के अनुसार इस साल 15 दिन पहले अर्थात दिसंबर की शुरुआत में ठंडी आ गयी और यह कहर मकर संक्राति तक रहेगा. हालांकि बीच में लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. इस साल के अनुमानित ठंड के दिनों की संख्या करीब 40 के आसपास रहेगी. बीते साल (साल 2015 में) करीब तीन सप्ताह तक ठंड की जद में भागलपुर रहा था.
चल रही तेज पछुआ हवाएं थोड़ी थमी
दक्षिण में आये चक्रवात ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान वाया हिमालयी क्षेत्र से आने वाली पछुआ हवाओं को तेज कर दिया. यह हवा जब भागलपुर समेत पूर्वी बिहार में आयी, तो गलन साथ लेकर आयी. आलम यह हुआ कि गलन ने वातावरण को धड़ाम कर दिया. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इन हवाओं ने कोहरे के कहर को थोड़ा कम तो कर दिया, लेकिन गलन बढ़ा दिया. हालांकि आठ दिसंबर से चल रही पछुआ हवाआें की स्पीड सोमवार को थोड़ी कम हुई, लेकिन वातावरण में व्याप्त नमी ने गलन को कम नहीं होने दिया. हवाओं में नमी के बढ़ने के कारण आर्दता भी बढ़ गयी है. सोमवार को आर्दता 97 प्रतिशत रहा. बीते चार दिन से 7.2 से 9.2 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार पछुआ हवा चल रही थी, लेकिन सोमवार को यह हवा 4.6 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से बही.
दो डिग्री लुढ़का दिन का पारा, न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार : बीते 24 घंटे की बात करें तो गलन बढ़ने से रविवार की तुलना में सोमवार को दिन का पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया, जबकि रात का पारा(न्यूनतम तापमान) में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि रही. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र नया बाजार के मुताबिक अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस था. दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस कम है.
ग्रामीण क्षेत्र का तापमान
(मौसम केंद्र सबौर)
अधिकतम 16.5 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम 10.5 डिग्री सेल्सियस
शहरी क्षेत्र का तापमान
(आइएमडी, नया बाजार)
अधिकतम 17.6 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम 7.5 डिग्री सेल्सियस
और गिर सकता है तापमान, अब कोहरा बढ़ेगा
अगले दो-तीन दिन तक दिन-रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है. आसमान साफ व हवा की गति कम रहने के कारण घना कोहरा रहेगा. लोगाें को धुंध सतायेगा. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह सुबह व शाम के बाद घर से बाहर निकलने से बचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें