भागलपुर : बारहवीं शरीफ के मौके पर तातारपुर जामा मसजिद में जश्न-ए-मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कहा कि 12वीं शरीफ वो अहम तारीख है. इस तारीख को पैगंबर साहब की पैदाइश हुई. दुनिया के लिए अमन व शांति के दूत बन कर आये. उन्होंने कहा कि हजरत पैगंबर साहब के पैदाइश को लोगों के लिए धूमधाम से मनाया जाता है. उनके बताये रास्ते को समाज के लोगों तक पहुंचाया जाता है.
Advertisement
तातारपुर में जश्न-ए-मिलादुन्नबी का आयोजन
भागलपुर : बारहवीं शरीफ के मौके पर तातारपुर जामा मसजिद में जश्न-ए-मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कहा कि 12वीं शरीफ वो अहम तारीख है. इस तारीख को पैगंबर साहब की पैदाइश हुई. दुनिया के लिए अमन व शांति के दूत बन कर आये. उन्होंने कहा कि […]
हजरत पैगंबर साहब का जन्मदिवस हर ईमानवालों के लिए ईद से बढ़ कर है. सबको इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. 12वीं शरीफ के मौके पर लोग अपने रिश्तेदार व दोस्तों से गले मिलते है. ईद-मिलादुन्नबी का मुबारकवाद एक-दूसरे को देते हैं. इस खुशी में लोग एक-दूसरे के बीच मिठाई बांटते है.
बारहवीं शरीफ को लेकर लोग सुबह से ही ईद की तरह तैयारी करते हैं. नया कपड़ा पहनते हैं. इत्र लगाते हैं. जुलूस में शामिल होते हैं.
माे मंसूर आलम
पैगंबर साहब मसीहा बन कर लोगों के लिए आये. उन्होंने लोगों को शांति, भाईचारा व वेतन से मुहब्बत करने का संदेश दिया.
डॉ आफाक अहमद
बारहवीं शरीफ का दिन ईमानवालों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन का इंतजार लोगों को बेस्रबी से रहता है.
मो जियाउल्लाह
जुलूस-ए- मोहम्मदी में शामिल होकर काफी खुश हैं. पैगंबर साहब का यौमे पैदाइश मनाने के लिए लोग ईद के बाद से इंतजार करते हैं.
मो शमशुल हक
पैगंबर साहब का आमद ही ईमानवालों के लिए अहम व खास दिन है. यह दिन ईद से भी बढ़कर होता है.
अब्दुल बारीक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement