पीरपैंती : कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा पटना के फिजिकल कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता में आठ सदस्यीय टीम का चयन किया गया. टीम में ईशीपुर (बाराहाट) के प्रतीक आनंद को भी लिया गया है. चयिनत प्रतिभागियों को 13 दिसंबर से पाटलीपुत्र स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण प्राप्त कर ये 62वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर 17 में भाग लेंगे, जो 25 से 29 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित होगा. प्रतीक के बिहार टीम में चयन से ईशीपुर बॉक्सिंग टीम के खिलाड़ी उत्साहित हैं. जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजकुमार रंजन, सचिव मो फरमुद अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी, पूर्व उपप्रमुख गौतम उर्फ बबलू यादव ने शुभकामना दी है.