19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईशीपुर के प्रतीक का चयन राज्य बॉक्सिंग टीम में

पीरपैंती : कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा पटना के फिजिकल कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता में आठ सदस्यीय टीम का चयन किया गया. टीम में ईशीपुर (बाराहाट) के प्रतीक आनंद को भी लिया गया है. चयिनत प्रतिभागियों को 13 दिसंबर से पाटलीपुत्र स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में प्रशिक्षण दिया जायेगा. […]

पीरपैंती : कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा पटना के फिजिकल कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता में आठ सदस्यीय टीम का चयन किया गया. टीम में ईशीपुर (बाराहाट) के प्रतीक आनंद को भी लिया गया है. चयिनत प्रतिभागियों को 13 दिसंबर से पाटलीपुत्र स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में प्रशिक्षण दिया जायेगा.

प्रशिक्षण प्राप्त कर ये 62वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर 17 में भाग लेंगे, जो 25 से 29 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित होगा. प्रतीक के बिहार टीम में चयन से ईशीपुर बॉक्सिंग टीम के खिलाड़ी उत्साहित हैं. जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजकुमार रंजन, सचिव मो फरमुद अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी, पूर्व उपप्रमुख गौतम उर्फ बबलू यादव ने शुभकामना दी है.

नहीं हो पाया है बॉक्सिंग रिंग का निर्माण
ईशीपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में बॉक्सिंग संघ के जिला सचिव मो फरमुद अंसारी के नेतृत्व में तीन-चार साल से जिला स्तर पर बॉक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ईशीपुर में बिहार सरकार से बॉक्सिंग रिंग के संसाधन मिला भी है, लेकिन रिंग रखने के लिए दो वर्षों से बन रहा बॉक्सिंग हॉल पूरा नहीं हो पाया है. जिला सचिव ने कहा कि अधिकारियों की उपेक्षा के कारण रिंग हॉल नहीं पूरा हो पा रहा है. इस कारण रिंग का समान स्कूल के कमरे में कबाड़ की तरह पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें