गोपालपुर : गंगा के कटाव से बचाने के लिए इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच और खरीक प्रखंड के राघोपुर में जल संसाधन विभाग द्वारा इस वर्ष 115 करोड़ की राशि से कटाव निरोधी कार्य कराया जायेगा. यह जानकारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र कुमार ने दी. पिछले एक दशक से गंगा के कटाव में दर्जनों
गांव और हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में समा चुकी है. दूसरी ओर कटाव रोकने के नाम पर जल संसाधन विभाग द्वारा हर साल करोड़ों रुपये खर्च किये गये, लेकिन कटाव नियंत्रित होने के बजाय इसका दायरा हर साल बढ़ता ही गया. इस्माइलपुर से बिंद टोली के बीच 10 किलोमीटर लंबा तटबंध व 14 स्पर तथा स्पर संख्या पांच एन से लेकर स्पर छह एन तक बोल्डर पिचिंग के काम पर अरबों रुपये खर्च किये जा चुके हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति यह है
कि गंगा मुख्य तटबंध के करीब पहुंच कर भारी तबाही मचाने को उताबली दिख रही है. आज तक जितने भी कटाव निरोधी कार्य कराये गये, सारे विफल ही साबित हो रहे हैं. इस बार पुनः जल संसाधन विभाग के विशेषञ अभियंताओं की सलाह पर गंगा में हो रहे कटाव को रोकने के नाम पर 115 करोड़ रुपये का प्राक्कलन बनाया गया है.