11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह छापेमारी अभियान, कई गिरफ्तार

बिहपुर : बिहपुर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर चार गैरजमानतीय वारंटियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वारंटी गौरीपुर के निरंजन दास व सुखदेव दास, बभनगामा के अजय चौधरी व जयरामपुर के दीपक मिश्रा हैं. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजेश शरण कर रहे थे. छापेमारी दल में एसआइ मिथिलेश पासवान, एएसआइ कामेश्वर सिंह, राधेश्याम सिंह, […]

बिहपुर : बिहपुर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर चार गैरजमानतीय वारंटियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वारंटी गौरीपुर के निरंजन दास व सुखदेव दास, बभनगामा के अजय चौधरी व जयरामपुर के दीपक मिश्रा हैं. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजेश शरण कर रहे थे. छापेमारी दल में एसआइ मिथिलेश पासवान, एएसआइ कामेश्वर सिंह, राधेश्याम सिंह, सुंदर कामत सहित सशस्त्र पुलिस जवान शामिल थे. गोपालपुर . पुलिस ने दो स्थायी वारंटी सहित दो अन्य वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ये हैं सैदपुर के ललन मिश्र, सुमन मिश्र, मालपुर के त्रिवेणी पासवान व सुकटिया बाजार के अरविंद कुमार गुप्ता.

नारायणपुर . भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौहद्दी निवासी रामरूप मंडल, नगरपाड़ा निवासी मो शमसुल, नारायणपुर निवासी अरुण यादव को उनके घर से गिरफ्तार किया गया.सभी को न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेजा गया. यह जानकारी थानाध्यक्ष सुदिन राम ने दी. नवगछिया. पकरा निवासी देवेंद्र प्रसाद सिंह को नवगछिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.परबत्ता थाना क्षेत्र के छोटी अलालपुर निवासी उमेश साह को परबत्ता थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. ढोलब्ज्जा थाना क्षेत्र के गैरजमानती वारंटी लूरी दास टोला ढोलब्ज्जा निवासी सकलदेव शर्मा को थानाध्यक्ष जनककिशोर सिंह ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.
गोराडीह . शनिवार की रात गोराडीह पुलिस ने खरामा गांव के अवधेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि कोर्ट वारंट पर उसे गिरफ्तार किया गया.
कहलगांव : थाना अंतर्गत विभिन्न कांडों के चार वारंटी सूरज कुमार ( श्यामपुर ) महेंद्र मंडल व जुलफन मंडल ( अंबा बैसा ) तथा शंकर मंडल ( नारायणपुर ) को गिरफ्तार किया.
सुलतानगंज . थाना पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से पांच वारंटी को गिरफ्तार किया. तीन को रिकॉल पर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें