27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैंसी ड्रेस में अर्थव, ज्ञाना नाव्या व आयुष अव्वल

भागलपुर. भागलपुर महोत्सव के मंच पर शनिवार को आकर्षक परिधानों में उतरे नन्हें-मुन्ने बच्चों ने ना केवल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल होने की दक्षता साबित की, बल्कि भागलपुर वासियों के लिए एक संदेश भी छोड़ गये. अर्थव राज ने फैंसी ड्रेस के जरिये बेटी बचाओ अभियान का संदेश दिया. ज्ञाना साह ने काली मां […]

भागलपुर. भागलपुर महोत्सव के मंच पर शनिवार को आकर्षक परिधानों में उतरे नन्हें-मुन्ने बच्चों ने ना केवल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल होने की दक्षता साबित की, बल्कि भागलपुर वासियों के लिए एक संदेश भी छोड़ गये. अर्थव राज ने फैंसी ड्रेस के जरिये बेटी बचाओ अभियान का संदेश दिया. ज्ञाना साह ने काली मां बनकर दर्शक और जज को आकर्षित किया. नाव्या ने हाजिरजबावी से लोगों का मन जीत लिया, तो आयुष ने विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेते हुए उसी वेशभूषा में दर्शकों को आकर्षित किया. इससे अर्थव राज को प्रथम, ज्ञाना साह द्वितीय, नाव्या पांडेय तृतीय एवं आयुष सिन्हा को अध्यक्षीय पुरस्कार मिला.
किसी ने झांसी की रानी बन कर देश की रक्षा का, तो किसी ने पेड़ बनकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कोई शंकर भगवान, कोई परी, कोई दुल्हन तो कोई राम के रूप में आया था. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में किशुराज, ऋणिका सिंह, कृश कुमार, प्रियम, खुशी, प्रज्ञा चौधरी, वैदिक राजरत्ना ने हिस्सा लिया.
रैंप पर मॉडलों ने किया कैटवॉक
भागलपुर भागलपुर महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को जब मॉडलिंग प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी रैंप पर उतरे तो उनमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखी. मॉडल के रूप में लड़कियां एक-एक कर अलग-अलग रंगों की आकर्षक साड़ियों में मंच पर कैटवाॅक करती हुई.
सभी प्रतिभागियों ने हाथ लहराते हुए अपने-अपने अंदाज में सर्किल में कैटवाॅक किया. इसमें वंदना भारती, नवनीता, फलक नाज असरार, शिवानी राज, सुगंधा, प्रेरणा, नीलू, नेहा, मौसम साह, सोनाली राज, वैशाली, सौम्या सिन्हा शामिल थी. पुरुष वर्ग के प्रतिभागी धोती में रैंप पर उतरे, लेकिन अधिकांश प्रतिभागी ऊपर के ड्रेस में डिजाइनर कुरता या शर्ट पर बंडी पहने हुए थे. इसमें अमन पांडेय, दीपक, उत्तम, ताबिर, अभिषेक सिंह, सैमयिक सैल, सन्नी, सन्नी सिन्हा, निलेश, मनीष, अभिषेक ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें