Advertisement
कॉलेज व विभाग में शिक्षकों को छह घंटे बिताने होंगे
भागलपुर : टीएमबीयू के सभी शिक्षकों को छह घंटे तक कैंपस में बिताना अनिवार्य होगा. शिक्षक या तो क्लास लेंगे, या फिर अपने विभाग में समय देंगे. अगर शिक्षक को विभाग से बाहर किसी काम से जाना है,तो वे मूवमेंट रजिस्टर में आने-जाने का समय व कारण अंकित करेंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित विभाग के […]
भागलपुर : टीएमबीयू के सभी शिक्षकों को छह घंटे तक कैंपस में बिताना अनिवार्य होगा. शिक्षक या तो क्लास लेंगे, या फिर अपने विभाग में समय देंगे. अगर शिक्षक को विभाग से बाहर किसी काम से जाना है,तो वे मूवमेंट रजिस्टर में आने-जाने का समय व कारण अंकित करेंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित विभाग के हेड पर होगी. ठीक इसी तरह विभागाध्यक्ष को कर्मचारियों की भी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसे लेकर राजभवन ने फिर से विवि को पत्र भेजा है. पत्र में दिये निर्देशों का पालन हो रहा है, या नहीं, इसे लेकर पीजी विभाग के हेड व कॉलेज प्राचार्यों को राजभवन ने विशेष निर्देश दिया है. इसकी रिपोर्ट विवि से अविलंब राजभवन ने मांगी है.
विभागाध्यक्ष से पूछ कर जायेंगे शिक्षक : राजभवन से आये पत्र में शिक्षकों व कर्मचारियों को समय से कॉलेज व पीजी विभाग आने के लिए कहा गया है. उपस्थिति विवरणी पर रोज हस्ताक्षर करना है.
विभागाध्यक्ष से कहा गया कि शिक्षक व कर्मचारी के आने-जाने की रिपोर्ट और कार्रवाई की जानकारी विवि प्रशासन को उपलब्ध करायें. शिक्षक को यदि पीजी विभाग में कोई काम नहीं है तो शोध कार्यों पर ध्यान दें. लाइब्रेरी में शोध के लिए किताब पढ़ें. इसकी जानकारी संबंधित विभाग के हेड को दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement