भागलपुर : भागलपुर के विभिन्न बैंकाें में 400 करोड़ रुपये आने के बाद एटीएम की सेहत सुधरने लगी थी, लेकिन इस बार दो हजार के नाेट आये हैं आैर बैंकाें से 500 के नये नोट व एक सौ रुपये के नोट समाप्त हो गये हैं. ऐसे में अब गुरुवार से सभी बैंकाें के एटीएम से दो-दो हजार रुपये के नोट निकलेंगे. बैंक आधिकारिक सूत्रों की माने तो अभी एक सप्ताह तक बैंकों की करेंसी चेेस्ट में एक सौ रुपये व पांच साै रुपये नोट नहीं आयेगा.
Advertisement
अब दो हजार के ही नोट निकलेंगे
भागलपुर : भागलपुर के विभिन्न बैंकाें में 400 करोड़ रुपये आने के बाद एटीएम की सेहत सुधरने लगी थी, लेकिन इस बार दो हजार के नाेट आये हैं आैर बैंकाें से 500 के नये नोट व एक सौ रुपये के नोट समाप्त हो गये हैं. ऐसे में अब गुरुवार से सभी बैंकाें के एटीएम से […]
एसबीआइ को मिला 240 करोड़ रुपये : जिले को मिले कुल 400 करोड़ रुपये में से एसबीआइ भागलपुर की करेंसी चेस्ट को 160 करोड़ रुपये व नवगछिया एसबीआइ को 80 करोड़ रुपये के नोट मिले. इसके बाद बचे 160 करोड़ रुपये में से यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक व बैंक ऑफ इंडिया की करेंसी चेस्ट काे उनकी जरूरत के हिसाब से नोट मिला.
इस बार मिले सिर्फ दो-दो हजार रुपये के नोट : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि इस बार आये 400 करोड़ रुपये में से सभी नोट 2000-2000 रुपये के हैं.
अब बैंक से लेकर एटीएम में कैश की कमी नहीं रहेगी. मिले नोटों को सभी एटीएम में लोड करना शुरू कर दिया गया है. ऐसे में जब बैंक के पास सौ एवं पांच सौ रुपये के नये नोट नहीं है. अब शहर के सभी एटीएम दो-दो हजार रुपये के नोट ही उगलेंगे.
एक सप्ताह बाद आ जायेंगे 100 व पांच साै रुपये के नोट : एलडीएम भागलपुर, भागलपुर के एलडीएम आनंद मोहन दास ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक साै एवं पांच साै रुपये के नोट नहीं आनेवाला है. ऐसे में अभी एक सप्ताह तक लोगों को एक साै व पांच साै रुपये के नोट के लिए लोगों को इंतजार करना होगा.
बैंकों के चेस्ट से पांच सौ व एक सौ रुपये के नोट समाप्त, आने में लगेगा एक सप्ताह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement