क्षेत्रीय कार्यालय का दर्जा मिलने के बाद पोस्ट मास्टर जनरल ने की पहली समीक्षात्मक बैठक
Advertisement
डाक विभाग की योजनाओं को ग्राहक तक पहुंचाये
क्षेत्रीय कार्यालय का दर्जा मिलने के बाद पोस्ट मास्टर जनरल ने की पहली समीक्षात्मक बैठक भागलपुर : भागलपुर को पूर्वी क्षेत्र का क्षेत्रीय कार्यालय का दर्जा मिलने के बाद बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जेनरल अदनान अहमद ने गुरुवार को शहर के एक होटल में 11 डिवीजन के प्रमुख (डाक अधीक्षक) के साथ पहली समीक्षात्मक […]
भागलपुर : भागलपुर को पूर्वी क्षेत्र का क्षेत्रीय कार्यालय का दर्जा मिलने के बाद बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जेनरल अदनान अहमद ने गुरुवार को शहर के एक होटल में 11 डिवीजन के प्रमुख (डाक अधीक्षक) के साथ पहली समीक्षात्मक बैठक की और कई निर्देश दिये. भागलपुर को क्षेत्रीय कार्यालय का दर्जा मिलने के बाद यह पहली बैठक थी. बैठक में पोस्ट मास्टर जनरल ने 11 डिवीजन के डाक अधीक्षकों को यह निर्देश दिया कि डाक विभाग की सभी योजनाओं को ग्राहकों तक सही से पहुंचाये. उन्होंने कहा कि डाक विभाग के छोटे से लेकर सभी बड़े कार्य का डाटा सही सही तरीके से रखे. ग्राहकों को डाक विभाग की सभी जानकारी दें,ताकि अधिक लोग डाक विभाग से जुड़े.
बैठक में इन 11 डिवीजन ने लिया भाग : समीक्षात्मक बैठक में 11 डिवीजन के डाक अधीक्षकों ने भाग लिया. समीक्षात्मक बैठक में कई निर्देश दिया गये. इन डिवीजन ने लिया भाग. सहरसा, समस्तीपुर-1 व 2, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार, नालंदा, नवादा, बेगूसराय सहित आरएमएस के डाक अधीक्षक उपस्थित थे.
भागलपुर को डाक विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय का दर्जा जुलाई में मिला है. यह राज्य का तीसरा क्षेत्रीय कार्यालय है. इसका उद्घाटन भी पटना से ही मंत्री रवि शंकर प्रसाद कर चुके हैं. अब केवल क्षेत्रीय कार्यालय भवन बनने की देर है. जगह चिह्नित कर लिया गया है. प्रधान डाकघर परिसर में खाली पड़ी जमीन पर भवन का निर्माण होगा. क्षेत्रीय कार्यालय होने से पटना और मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर ग्राहकों का होने वाला काम भागलपुर में होगा. किसी प्रकार कोई भी निर्णय लेने के लिए पदाधिकारी खुदी सक्षम होंगे. बैठक में भागलपुर प्रधान डाक घर के डाक अधीक्षक डीके झा भी उपस्थित थे.
कार्यालय बनने तक पटना से ही 11 डिवीजन के कार्य होगा
भागलपुर में 11 डिवीजन को जोड़ते हुए इसे पूर्वी डिवीजन का क्षेत्रीय कार्यालय बना दिया गया है. लेकिन अभी इस डिवीजन का अपना क्षेत्रीय कार्यालय नहीं रहने के कारण अभी इस क्षेत्रीय कार्यालय की मॉनेटरिंग पटना से होगी. यहां कार्यालय बनते ही भागलपुर में 11 डिवीजन को देखने के लिए डाक महाध्यक्ष की पोस्टिंग होगी.
आग के खतरे से बचाने का उपाय शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement