भागलपुर : बैंकों में नकदी की कमी के चलते मंगलवार को भी शहर के 80 फीसदी एटीएम बंद रहे. बाकी के एटीएम से केवल 2000 रुपये के नोट ही निकले. शहर में सबसे अधिक एटीएम एसबीआइ के हैं. लेकिन यह एटीएम भी लोगों की मांग पूरी नहीं कर सका. लोगों को अभी भी पांच सौ व एक सौ रुपये के नोटों की जरूरत है. सौ रुपये के नोट रिजर्व बैंक में भी नहीं है. लेकिन पांच सौ रुपये के नोट शुक्रवार तक आने की संभावना है. पैसे निकाल कर घर में न रखें :
बैंकर्स इस बात से चिंतित हैं कि लोग 100 के नोट को दबा कर रख रहे हैं. बैंक अधिकारी ने लोगों से कहा कि 100 के नोट घर में न रखें. इसे चलन में लायें. वो नकद जब चाहें बैंक में से निकाल सकते हैं. इधर, अब तो दो हजार के नये नोट भी बैंकों में जमा होने के लिए आने लगे हैं, लेकिन सौ रुपये के नोट तो जैसे गायब ही हो गये.