दुखद. कहलगांव के विशनपुर में एनएच 80 पर हुई दुर्घटना
Advertisement
हाइवा ने बच्चे को कुचला, जाम
दुखद. कहलगांव के विशनपुर में एनएच 80 पर हुई दुर्घटना शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला रेलवे स्टेशन के पास विशनपुर गांव में एनएच 80 पर मंगलवार को दिन के करीब एक बजे एक हाइवा ने विशनपुर के कुंदर पासवान के छह साल के पुत्र अक्षय कुमार को कुचल दिया. बच्चे की मौके पर ही मौत […]
शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला रेलवे स्टेशन के पास विशनपुर गांव में एनएच 80 पर मंगलवार को दिन के करीब एक बजे एक हाइवा ने विशनपुर के कुंदर पासवान के छह साल के पुत्र अक्षय कुमार को कुचल दिया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर आ रहा था. हादसे के बाद हाइवा का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
कहलगांव : बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 80 जाम कर दिया. सूचना पाकर शिवनारायणपुर थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण हाइवा चालक को पकड़ने और उस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए कहलगांव, पीरपैंती, अंतीचक से भी पुलिस पहुंची. बीडीओ रज्जन लाल निगम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, तो लोग मृतक के परिजनों को मुआवजे देने की मांग करने लगे.
रामजानीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दहारू यादव ने लोगों से बात की. इसके बाद बीडीओ ने 20 हजार रुपये तथा मुखिया चंदा देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये दिये. इसके बाद लोग शांत हुए और शाम लगभग 5:30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया और चार घंटे बाद जाम टूटा. जाम के दौरान लोगों ने हाइवा के चक्के से हवा निकाल दी थी. देर शाम तक उसे थाना ले जाने का प्रयास किया जा रहा था. शिवनारायणपुर थाना में हाइवा और चालक विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement