29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलें : प्रोवीसी

भागलपुर : पीजी आंबेडकर विचार विभाग में मंगलवार को डॉ भीम राव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस मौके परप्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने देश के लिए संविधान तैयार किया. उन्होंने संविधान में सारे तबका के लोगों का खास ख्याल रखा. संविधान के अनुसार लोगों को अपनी बात […]

भागलपुर : पीजी आंबेडकर विचार विभाग में मंगलवार को डॉ भीम राव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस मौके परप्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने देश के लिए संविधान तैयार किया. उन्होंने संविधान में सारे तबका के लोगों का खास ख्याल रखा.

संविधान के अनुसार लोगों को अपनी बात कहने की आजादी है. भारत का संविधान दूसरे देश की तुलना में सबसे उत्तम है. लोगों को साथ मिल कर रहने का संदेश देता है. प्रतिकुलपति ने छात्रों से अपील किया कि बाबा साहेब आंबेडकर के बताये मार्ग पर चले. तभी समाज व देश का विकास हो सकता हैं. डॉ विलक्षण रविदास ने कहा कि त्याग से ही महान व्यक्ति बनते हैं. सिद्धांत बना कर समाज के लिए काम करें. इस दौरान प्रतिकुलपति ने विभाग के परिसर में पौध राेपण भी किया.

कार्यक्रम की शुरूआत कुलगीत से किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व स्टेशन चौक पर डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया. बाबा साहेब की जीवनी पर विस्तार से चर्चा भी किया. इस मौके पर कुश पांडे, गौरब चौबे, नीरज राम, ओम कुमार, प्रियंका कुमारी, महादेव सिंह, जय किशन, प्रतीक झा, विजय आजाद आदि उपस्थित थे.

छात्र लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से टीएनबी कॉलेज के बीसीए विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभु प्रिंस, सचिन यादव, मोहित यादव, राजेश पासवान आदि उपस्थित थे.युवा विद्यार्थी विकास परिषद की ओर से आंबेडकर चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर विवि अध्यख रवि कुशवाहा, आशुतोष सिंह, मोहित जैन, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें