11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकासी के लिए बैंकों में उमड़ी भीड़

नोटबंदी. चेस्ट को नहीं आया नोट, रिजर्व बैंक ने बड़े बैंकों को उनके हाल पर छोड़ा बैंक के पास कैश मामूली ही बचा है भागलपुर : साप्ताहिक छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुला और खाते से निकासी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ में अधिकतर खाते से अपनी सैलरी निकालने वाले ग्राहक […]

नोटबंदी. चेस्ट को नहीं आया नोट, रिजर्व बैंक ने बड़े बैंकों को उनके हाल पर छोड़ा

बैंक के पास कैश मामूली ही बचा है
भागलपुर : साप्ताहिक छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुला और खाते से निकासी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ में अधिकतर खाते से अपनी सैलरी निकालने वाले ग्राहक मौजूद थे. नकदी की कमी के चलते बैंकों का लेनदेन जमा करने वाले ग्राहकों के पैसे से हुआ. अधिकतर लोगों को सरकार द्वारा तय निकासी के लिमिट के अनुसार भी रुपये नहीं मिले. बैंक कर्मियों द्वारा ग्राहकों को समझा-बुझा कर जरूरत भर ही रुपये दिये गये. रिजर्व बैंक ने जिले के बड़े बैंकों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. बैंकों को कैश नहीं मिलने के कारण जैसे-तैसे लेनदेन चल रहा है. एसबीआइ, यूको, पीएनबी, देना, बैंक ऑफ बड़ौदा,
ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, कॉरपोरेशन आदि बैंकों ने जमाकर्ताओं के दम पर ग्राहकों को भुगतान किया. बैंक के पास कैश मामूली ही बचा है. कभी भी हालात नो-कैश के हो सकते हैं. यूको बैंक जिले का लीड बैंक है. इसकी सबसे ज्यादा शाखाएं हैं. ग्रामीण बैंक को भी यूको की करेंसी चेस्ट से नकदी जाती है लेकिन यूको को रिजर्व बैंक से पैसा नहीं मिला. सोमवार को यूको की किसी भी बैंक शाखा को नकदी नहीं दी गयी. एसबीआइ अधिकारी के अनुसार नियमित जमाकर्ता नकदी जमा करा रहे हैं. कुछ करेंसी बैंक के पास बची है. उसी से काम चल रहा है. एटीएम में भी चल रहे हैं. लेकिन कभी भी नो-कैश की स्थिति हो सकती है.
पर्याप्त नोट आया, तो इस हफ्ते नहीं रहेगी बैंकों में नकदी का संकट : आरबीआइ से सोमवार को करेंसी चेस्ट में नोट नहीं आया. पांचों करेंसी चेस्ट ड्राइ है. इसके चलते बैंकों में कैश कम पड़ गया है. फिर भी बैंकर्स को उम्मीद है कि इस हफ्ते बैंकों में नकदी की कमी दूर हो जायेगी. आरबीआइ से करेंसी आ रहा है. करेंसी केवल स्टेट बैंक को आयेगा और इससे यूको बैंक, इलाहाबाद, सेंट्रल बैंक व बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट को मिलेगा. हालांकि करेंसी चेस्ट पहले ही आरबीआइ को त्राहिमाम संदेश भेज चुका है. इधर, दिसंबर का महीना शुरू होने के साथ ही बैंकों में पेंशन और वेतन निकालने वालों की भीड़ है. सैलरी पीरियड होने की वजह से पेंशनर्स और वेतन लेनेवाले लोगों को बार-बार बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
80 फीसदी एटीएम में रहे खाली : सोमवार को भी एटीएम खाली रहे. स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, एचडीएफसी सहित अन्य बैंकों की एटीएम बंद रहने से ग्राहक परेशान रहे. शहर की 80 फीसदी एटीएम के बंद रहने से ग्राहक परेशान दिखे. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर एटीएम तो आठ नवंबर के बाद से नहीं खुले हैं.
एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइन.
बोले अधिकारी
आरबीआइ से पर्याप्त नोट आ रहा है. इस हफ्ते बैंकों में नकदी की कमी नहीं रहेगी. लोग एटीएम से निकासी कर सकेंगे. हर प्रकार के नोट बैंकों और एटीएम से मिलेंगे.
विनय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पटना से आये सहायक महाप्रबंधक, बैठक
सोमवार को पटना से एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक भागलपुर आये और मुख्य शाखा में ब्रांचों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी एटीएम इंचार्ज को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. खासतौर पर उन्हें कहा गया कि एटीएम को सुचारू रखने की मुकम्मल व्यवस्था करे. किसी भी सूरत में एटीएम बंद नहीं रहे. टाइम टू टाइम कैश भरने की व्यवस्था करें. उन्होंने खराब पड़े एटीएम को भी दुरुस्त करा कर इसका संचालन करने का निर्देश दिया. दूसरी ओर एसबीआइ के डीजीएम ने भी बैंकर्स के साथ बैठक की. बैठक में नकदी की कमी के मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार, मुख्य प्रबंधक भवेश कुमार खां आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें