नाथनगर/सबौर : सोमवार को किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. अगस्त में किसानों के खेतों की मिट्टी जांच के लिए लायी गयी थी. फिर उसकी जांच कर सोमवार को मृदा स्वास्थ्य दिवस पर मिट्टी का स्वास्थ्य कार्ड बांटा गया. इसमें 10 किसानों को कार्ड दिया गया. इस मौके पर बीएओ रजनी रंजन रजक,
किसान सलाहकार महेंद्र और मनोज मौजूद थे. उधर सबौर प्रतिनिधि के अनुसार सबौर प्रखंड मुख्यालय में भी मृदा दिवस मनाया गया. इसमें किसानों ने भाग लिया. मृदा कार्ड का वितरण किसानों के बीच किया गया. साथ ही किसानों को मिट्टी का महत्व बताया गया. किसानों को केमिकल वाले खाद का उपयोग कम करने व हरी खाद का उपयोग करने की सलाह दी गयी. मिटटी की जांच कराने की सलाह दी गयी. मौके पर बीडीओ रघुनंदन आनंद, बीएओ उत्तम कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया. दिवाकर सिंह, गोपाल साह, पंकज कुमार आदि सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.