भागलपुर : ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की समस्या भी बढ़ गयी है. कोहरे के चलते ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. रविवार को कई ट्रेन देरी से भागलपुर पहुंची, तो कई ट्रेनें देरी से रवाना हुई. विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 11.15 बजे से लगभग 7.50 घंटे विलंब यानी रात 8.15 बजे रवाना हुई थी. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 12.25 बजे से 20 घंटे विलंब से चल रही है. यह ट्रेन रात 12 बजे तक पटना भी नहीं पहुंची थी.
ट्रेन सोमवार सुबह लगभग 8.25 बजे तक भागलपुर पहुंच सकेगी. डाउन तिनसुकिया भी अपने निर्धारित समय शाम 7.45 बजे से 12 घंटे विलंब से चल रही है. यह ट्रेन सोमवार सुबह 7.45 बजे तक भागलपुर आने की संभावना है. अपर इंडिया भी अपने निर्धारित समय रात 11.40 बजे से चार घंटे विलंब से चल रही है. आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय शाम 6.45 बजे से आठ घंटे विलंब से रविवार रात लगभग 2.45 बजे तक भागलपुर पहुंची थी.
अप में फरक्का एक्सप्रेस मालदा से शाम 7.10 बजे नहीं खुली. पहले इसे रद्द किया गया. इसके बाद समय को रि-शिड्यूल कर रात 12.30 बजे रवाना करने का निर्णय लिया गया. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 4.30 घंटे विलंब से भागलपुर पहुंची और दिल्ली के लिए रवाना हो सकी.