कहलगांव : प्रखंड के शिवनारायणपुर के महेश मार्केट में शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट से सत्यनारायण साह ऊर्फ गोलू साह के कपडे की दुकान में आग लग गयी, जिससे लगभग दस लाख रुपये के कपड़े राख हो गये. आग लगने की जानकारी लोगों को अहले सुबह मिली. दुकान का शटर भी टूटा हुआ मिला. मथुरापुर पंचायत के मुखिया जयनाथ महतो व पूर्व मुखिया जैनेंद्र कुमार ने बताया कि आग पहले दुकान के खटाल में रखे कपडे में लगी. अहले सुबह दूकान का शटर भी टूटा मिला. आशंका है
कि चोरों ने दुकान में चोरी करने की नीयत से शटर तोड़ा होगा. दुकान के अंदर धुआं व आग देख कर भाग गये होंगे. दूकान का कैश काउंटर बाहर फेंका हुआ था, जो खाली था. सुबह कुछ लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा, तो शोर मचाया. इस बीच कहलगांव स्थित अग्निशमन दस्ता को भी सूचना दी गयी. सुबह करीब आठ बजे तक अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी.