शाहकुंड के लत्तीपुर के पास धमना नदी में बन रहा है गार्डवाल
Advertisement
जिप अध्यक्ष ने जब्त की घटिया सामग्री डीडीसी को सौंपेंगे सामग्री
शाहकुंड के लत्तीपुर के पास धमना नदी में बन रहा है गार्डवाल शाहकुंड : प्रखंड अंतर्गत जगरिया पंचायत के लत्तीपुर के निकट धमना नदी में हो रहे गार्डवाल के निर्माण कार्य का रविवार को जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने निरीक्षण किया. गार्डवाल के निर्माण में लगाये जा रहे घटिया पत्थर व सीमेंट […]
शाहकुंड : प्रखंड अंतर्गत जगरिया पंचायत के लत्तीपुर के निकट धमना नदी में हो रहे गार्डवाल के निर्माण कार्य का रविवार को जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने निरीक्षण किया. गार्डवाल के निर्माण में लगाये जा रहे घटिया पत्थर व सीमेंट को जिप अध्यक्ष ने जब्त कर लिया. जिप अध्यक्ष ने बताया कि संवेदक नियमों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से गार्डवाल का निर्माण करा रहा है. उन्होंने यहां हो रहे घटिया निर्माण की शिकायत डीडीसी व इंजीनियर से दूरभाष पर की. उन्होंने बताया कि जब्त की गयी सामग्री डीडीसी को सौंपी जायेगी. ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए लंबे समय तक धमना नदी में गार्डबाल निर्माण की मांग की थी. ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण से यह अनुपयोगी हो जायेगा.
डीलर ठीक से करें अनाज वितरण, नहीं तो कार्रवाई
सुलतानगंज. जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि प्रखंड में डीलर की मनमानी जारी है. उपभोक्ताओं को सही कीमत पर अनाज व केरोसिन नहीं दिया जा रहा है. अगर डीलर अपने रवैये में अविलंबर सुधार अविलंब नहीं लाते है तो बड़ी कार्रवाई होगी. खानपुर पंचायत के मालखानपुर के ग्रामीण शिरधारी मांझी, सुधीर मांझी सहित आधा दर्जन ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष से डीलर पर अनाज व केराेसिन तेल नहीं देने की शिकायत की. बताया कि डीलर दो-तीन माह पर एक बार अनाज देते हैं. वजन भी सही से नहीं दिया जाता है. गेहूं पांच रुपये किलो और किरासन तेल 22 रुपया लीटर की दर से देते हैं. सही कीमत व सही वजन देने की बात कहने पर डीलर हमें भाग देता है. कई बार बीडीओ से भी शिकायत की. जिप अध्यक्ष ने कहा कि डीएम व आपूर्ति विभाग के सचिव को पत्र लिखकर जांच करायी जायेगी. दोषी डीलर को कार्रवाई होगी. गी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement