निर्णय. 31 दिसंबर को दोनों सफाई एजेंसियों का खत्म हो जायेगा अनुबंध
Advertisement
जनवरी से बदल जायेगी सफाई व्यवस्था
निर्णय. 31 दिसंबर को दोनों सफाई एजेंसियों का खत्म हो जायेगा अनुबंध भागलपुर : नये वर्ष से निगम की सफाई व्यवस्था भी बदलेगी. नगर निगम ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. शहर की सफाई व्यवस्था देख रही दो सफाई एजेंसी का अनुबंध दिसंबर में पूरा होने के बाद जनवरी से निगम खुद अपने […]
भागलपुर : नये वर्ष से निगम की सफाई व्यवस्था भी बदलेगी. नगर निगम ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. शहर की सफाई व्यवस्था देख रही दो सफाई एजेंसी का अनुबंध दिसंबर में पूरा होने के बाद जनवरी से निगम खुद अपने संसाधन से काम करवायेगा. नयी व्यवस्था बहाल होने तक निगम ही शहर के सभी 51 वार्ड की सफाई व्यवस्था देखेगा. चर्चा यह भी है कि निगम इस बार जिस भी एजेंसी का चयन करेगा उससे वह अपने संसाधन से काम करवायेगा. एजेंसी के जरिये निगम केवल सफाईकर्मी को बहाल करेगा. वैसे ही एक पंच फाउंडेशन एजेंसी की कार्य व्यवस्था को देख कर निगम उसे हटाने का निर्णय पहले ही ले चुका है.
अब दिसंबर में उसका कार्यकाल भी पूरा होने वाला है. वहीं दूसरी एजेंसी का भी कार्यकाल इसी माह पूरा होने वाला है, लेकिन बहुत से पार्षद इस एजेंसी को भी रखना नहीं चाहते हैं. डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि निगम एजेंसी के इस माह अनुबंध खत्म होने के बाद खुद अपने संसाधनों से सफाई व्यवस्था देखेगा.
अभी निगम के पास है ये साधन
अभी निगम के पास 21 ट्रैक्टर, तीन जेसीबी, आठ ऑटो ट्रीपर और और सौ से अधिक ठेला गाड़ी है. इसके अलावा चालीस लाख की राशि से दो कॉम्पेक्टर मशीन की भी खरीद की गयी है जो कूड़ा को कॉम्पेक्ट कर कम देता है. आने वाले दिनों में और कॉम्पेक्टर मशीन के अलावा हर वार्ड के लिए एक-एक ऑटो ट्रीपर की खरीद होगी.
अभी एजेंसी को हर माह देने पड़ते हैं 40 लाख रुपये : पिछले दो साल से निगम को हर माह माह पंच फाउंडेशन और शिवम जन स्वास्थ्य सर्वांगीण विकास केंद्र एजेंसी को लगभग 40 लाख रुपये देने पड़ते थे. इसके बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है. निगम दोनों एजेंसी का कार्यकाल खत्म होने के बाद सफाई व्यवस्था अपने हाथ लेना चाहता है.
एजेंसी का अनुबंध खत्म होने के बाद निगम अपने संसाधनों से शहर के सफाई का काम करवायेगा. नयी व्यवस्था में निगम अपना संसाधन देगा, सिर्फ सफाईकर्मी देने के लिए एजेंसी को हायर करेगा. दीपक भुवानियां, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement