20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर, पापा हम दोनों बहनों से रेप करते थे, भागलपुर SSP के पास पहुंचा सुसाइड नोट

भागलपुर : मानवता और इंसानियत के साथ रिश्तों के शर्मसार होने की घटना आपने बहुत सुनी होगी लेकिन बिहार के भागलपुर में एक बाप के हवस की ऐसी दर्दनाक कहानी सामने आयी है जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे. मामला जब एसएसपी के पास पहुंचा तब इसका खुलासा हुआ. जानकारी के मुताबिक यह कहानी दो […]

भागलपुर : मानवता और इंसानियत के साथ रिश्तों के शर्मसार होने की घटना आपने बहुत सुनी होगी लेकिन बिहार के भागलपुर में एक बाप के हवस की ऐसी दर्दनाक कहानी सामने आयी है जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे. मामला जब एसएसपी के पास पहुंचा तब इसका खुलासा हुआ. जानकारी के मुताबिक यह कहानी दो बेटियों की है, जिनका बाप ही उनकी अस्मत का दुश्मन बन गया. दुश्मन भी ऐसा कि बेटियों ने बाप की हरकतों से तंग आकर सुसाइड कर लिया. इस घटना के बारे में भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने मीडिया को जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रमेश कुमार(काल्पनिक नाम) अपनी दो बेटियों से रेप करता था.

अपनी ही बेटियों को बनाया हवस का शिकार

जानकारी के मुताबिक जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला रमेश कुमार अपनी ही बेटियों के साथ रेप करता था. मामला जब पुलिस के पास पहुंचा, तो पुलिस ने रमेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों बहनें अपना पेट पालने के लिये दूसरे के घरों में चौका बरतन का काम करती थीं. बेटियोंद्वारालिखे गये सुसाइडनोट की माने तो जेल से छूटकर आने के बाद दोबारा उनके पिता ने गंदा काम करना शुरू कर दिया. परेशान होकर दोनों बहनों ने आत्महत्या कर लिया. सुसाइड से पहले छोटी बहन ने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें यह लिखा की उनके पापा दोनों बहनों से दुष्कर्म करते थे.

एसएसपी के पास पहुंचा सुसाइड नोट

भागलपुर एसएसपी ने जब यह सुसाइड नोट पढ़कर बताया तो लोग सोचने पर मजबूर हो गये कि आखिर यह कैसा बाप था. पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक भागलपुर के कई थानों में रमेश कुमार के ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हैं. पिता के हवस का शिकार बनी दोनों बेटियों ने अपने बाप की हरकत से तंग आकर दुनिया को अलविदा कहना ही बेहतर समझा. जिले में हुई इस शर्मनाक वारदात से लोग हतप्रभ हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel