29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात एकड़ में होगा डंपिग यार्ड

निर्णय. शाहकुंड की जगरिया पंचायत में हुआ स्थल का निरीक्षण पिछले आठ वर्षों से कूड़ा डंपिंग यार्ड खोज रहे नगर निगम को शाहकुंड में जगह मिल गयी है. भागलपुर : नगर निगम का सबसे बड़ा संकट कूड़ा डंपिंग यार्ड का हल शीघ्र होनेवाला है. पिछले आठ सालों से कूड़ा डंप यार्ड के लिए खोजी जा […]

निर्णय. शाहकुंड की जगरिया पंचायत में हुआ स्थल का निरीक्षण

पिछले आठ वर्षों से कूड़ा डंपिंग यार्ड खोज रहे नगर निगम को शाहकुंड में जगह मिल गयी है.
भागलपुर : नगर निगम का सबसे बड़ा संकट कूड़ा डंपिंग यार्ड का हल शीघ्र होनेवाला है. पिछले आठ सालों से कूड़ा डंप यार्ड के लिए खोजी जा रही जमीन का रास्ता साफ हो गया है. शाहकुंड की जगरिया पंचायत में 10 एकड़ में नगर निगम का कूड़ा डंपिंग यार्ड होगा. इसको लेकर नगर आयुक्त, मेयर, स्मार्ट सिटी के एक एक्सपर्ट के अलावा कुछ पार्षदों के दल ने गुरुवार को शाहकुंड की जगरिया पंचायत में पहाड़ के समीप सरकार की खाली जमीन का निरीक्षण किया. यह जमीन आसपास के आवासीय इलाके से बहुत दूर है.
शाहकुंड की सीआे इंद्राणी देवी ने टीम के आने के पहले ही 10 एकड़ की जमीन मापी भी करवा ली थी. इसी जमीन को डंप यार्ड के लिए चिह्नित किया गया. अब इसी जमीन की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जायेगी. इसी जमीन पर शहर का कूड़ा कांपेेक्टर मशीन से गिराया जायेगा और कूड़ा से जैविक खाद बनाने का प्लांट भी लगाया जायेगा.
लोगों को नहीं होगी परेशानी
शाहकुंड की जगरिया पंचायत में इस जगह पर सिर्फ कूड़ा गिराये जाने से लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए वहां जैविक खाद का प्लांट और पार्क का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही पेड़ पौधे भी लगाये जायेंगे ताकि चारोें ओर का वातावरण साफ और शुद्ध रह सके. अब इस जमीन पर अगले माह से काम शुरू होने की पूरी संभावना है.
कूड़ा से जैविक खाद बनाने वाली मशीन भी लगेगी
पहाड़ के बगल की 10 एकड़ जमीन की सीओ ने करवायी मापी
इसी माह एक्सपर्ट आकर स्थल का करेंगे निरीक्षण
इसके बाद यार्ड का होगा रास्ता साफ
कांपेक्टर से पहुंचेगा कूड़ा
मापी की गयी जमीन में से पांच एकड़ जमीन पर कूड़ा डंप यार्ड बनाया जायेगा और कूड़ा को रीसाइक्लिंग करनेवाली मशीन लगायी जायेेगी. इसी मशीन से कूड़ा से जैविक खाद का निर्माण होगा. शेष बची ढाई एकड़ जमीन पर पार्क का निर्माण होगा और चारों ओर पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. पहाड़ का पत्थर हटाकर खाली की गयी इस जमीन का पहले भी निरीक्षण किया था. इसके पहले शाहकुंड, नाथनगर और नवगछिया इलाके में पिछले आठ साल से जमीन देखी जा रही थी, लेकिन जमीन नहीं मिल पा रही थी. कुल बीस हजार वर्ग फीट जमीन डंप यार्ड के लिए चिह्नित की गयी है.
इसी माह आयेंगे एक्सपर्ट लोगों को मिलेगा रोजगार
इसी माह इस जमीन को देखने के लिए स्मार्ट सिटी के कई एक्सपर्ट आयेंगे. जमीन को एक्सपर्ट को देखने के बाद डंप यार्ड के लिए प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. डंप यार्ड और मशीन लगने से स्थानीय लोगों को राजगार भी मिलेगा. निरीक्षण के दौरान पार्षद नील कमल, मो मेराज, रामाशीष मंडल सहित निगम के स्वच्छता निरीक्षक अजय भारती आदि भी थे.
आठ साल से खोजी जा रही थी कूड़ा डंपिग यार्ड के िलए जमीन
जहां-तहां कूड़ा िगराने से निगम की हो रही थी िकरकिरी
शाहकुंड प्रखंड की जगरिया पंचायत में कूड़ा डंपिंग यार्ड के लिए जगह देख ली गयी है. शाहकुंड सीओ ने 10 एकड़ जमीन की मापी करवा ली है. कूड़ा डंप और प्लांट लगाने के लिए पांच एकड़ तथा पार्क निर्माण और पौधा लगाने के लिए ढाई एकड़ जमीन रखी गयी है. इसी माह एक्सपर्ट भी इस जमीन को देखने आयेंगे.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें