भागलपुर : पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं की यारी से भागलपुर व इसके आसपास के क्षेत्रों में हर रोज सुबह-सुबह कोहरा पड़ा रही है. कोहरे से सुबह निकलने वालों की सांसत हो रही है. बुधवार की सुबह भी कोहरे में लिपटी आयी. मौसम विभाग का कहना है कि अभी […]
भागलपुर : पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं की यारी से भागलपुर व इसके आसपास के क्षेत्रों में हर रोज सुबह-सुबह कोहरा पड़ा रही है. कोहरे से सुबह निकलने वालों की सांसत हो रही है. बुधवार की सुबह भी कोहरे में लिपटी आयी. मौसम विभाग का कहना है कि अभी सुबह-सुबह कोहरे के पड़ने का क्रम चलता रहेगा.
हालांकि दिन लगातार चमकेगा, जिससे दिन-रात के तापमान में कोई खास कमी नहीं आने वाली है. मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार बताते हैं कि आर्दता के बढ़ने, हवा की गति कम होने व जमीन में नमी बढ़ने से कोहरा पड़ता है. बुधवार को आर्दता 96 प्रतिशत, हवा की गति 0.9 किमी प्रति घंटा रहने व जमीन में ज्यादा नमी से बुधवार की सुबह कोहरा ज्यादा रहा. इसके अलावा कश्मीर में हो रही बर्फबारी से भी कोहरा बढ़ा. मौसम वैज्ञानिक श्री कुमार बताते हैं कि अभी इसी तरह सुबह-सुबह कोहरा पड़ेगा और दिन चमकता रहेगा. तापमान भी इसी तरह सामान्य रहेगा. अभी एक सप्ताह तक ठंड नहीं पड़ेगा.
बुधवार की सुबह छाया रहा घना काेहरा.
24 घंटे में आधा डिग्री सेल्सियस चढ़ा रात का पारा
बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 0.4 व न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. बुधवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस था. आर्दता 96 प्रतिशत व हवा की गति 0.9 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी रही.
चमक रहा दिन, बढ़ रहा दिन-रात का पारा
सुबह कोहरा व रात ओस में भीगने के बावजूद बीते छह दिन से दिन लगातार चमक रहा है, तो रात व दिन का तापमान भी लगातार चढ़ रहा है. 25 नवंबर से 30 नवंबर के बीच के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान में 2.2 और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है.