अकबरनगर : अकबरनगर थाना क्षेत्र के पूरब टोला स्थित मंदिर से मंगलवार की रात बजरंगबली का मुकुट चोरी हो गया. बुधवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर में में पूजा करने पहुंचे, तो मुकुट गायब था. ग्रामीण कपिलदेव पासवान ने बताया कि मुकुट आठ भर चांदी का था, जिसकी कीमत लगभग 12 हजार रुपये थी. मंदिर के गेट में ताला लगा था.चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया. ताला नहीं टूटा तो किसी लंबी चीज से फंसा कर मुकुट बाहर खींच लिया है.
ये मुकुट एक व्यक्ति ने चढ़ावे में दिया था. ग्रामीणों ने चोरी की घटना की सूचना थाना को दी. इस क्षेत्र में पहली बार किसी मंदिर में इस तरह की चोरी हुई है. थाना प्रभारी श्यामल किशोर ने बताया कि मुकुट चोरी होने के संबंध में आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.