17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक किलोग्राम मतलब एक हजार किलोग्राम !

भागलपुर: संत जोसेफ स्कूल, भागलपुर की ओर से इस बार आयोजित वार्षिक परीक्षा में दूसरी कक्षा के बच्चों को हैरान व परेशान करनेवाला प्रश्न पूछा गया है. परीक्षा देने के बाद घर आये बच्चों के अभिभावकों ने जब प्रश्न पत्रों को देखा, तो वे भी सन्न रह गये. परीक्षा के दौरान एक किलोग्राम को एक […]

भागलपुर: संत जोसेफ स्कूल, भागलपुर की ओर से इस बार आयोजित वार्षिक परीक्षा में दूसरी कक्षा के बच्चों को हैरान व परेशान करनेवाला प्रश्न पूछा गया है. परीक्षा देने के बाद घर आये बच्चों के अभिभावकों ने जब प्रश्न पत्रों को देखा, तो वे भी सन्न रह गये.

परीक्षा के दौरान एक किलोग्राम को एक हजार किलोग्राम से जोड़ा लगाते वक्त बच्चों के या तो हाथ कांप गये होंगे या फिर एक हजार किलोग्राम से ही जोड़ा लगा दिया होगा. बेशक इस तरह की त्रुटियों से भरे प्रश्नपत्र में अंकित प्रश्न बच्चों के लिए महज एक प्रश्न नहीं, बल्कि यक्ष प्रश्न बन गया होगा.

दरअसल बीते दिनों संत जोसेफ स्कूल में दूसरी कक्षा के हिंदी व इंगलिश-द्वितीय की परीक्षा हुई थी. अंगरेजी के प्रश्न पत्र में एन्युअल एग्जामिनेशन को अन्नु (एएनएनयू) एग्जामिनेशन लिखा गया है.

इसमें जिन 15 गलतियों को स्कूल ने ओवरराइटिंग कर सुधार किया, उसमें आधे से अधिक शब्दों को समझ पाना टेढ़ी खीर है. हिंदी विषय के प्रश्नपत्र में तो त्रुटियों की भरमार रही. वार्षिक परीक्षा को वष्रेक परीक्षा लिख दिया गया है. प्रश्न संख्या दो के उपप्रश्न संख्या क में पिताजी को पितार्ज लिखा गया है. चौथे नंबर प्रश्न में पाठ्य-पुस्तक को पाठ्य-पुस्तव लिखा गया है. 12वें नंबर प्रश्न ठीक जोड़े बनाइये में एक किलोग्राम का सही जोड़ा लगाना बड़े-बड़े विद्वानों के लिए भी छोटी-मोटी बात नहीं है. ऑप्शन में एक हजार किलोग्राम है. एक हजार किलोग्राम से किलो को काटने पर नजर नहीं गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें