29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन्हौला बाजार में प्रोपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला

सन्हौला. : सन्हौला थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर सोमवार की देर शाम करीब 7:35 बजे अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर फाजिलपुर निवासी अशोक मंडल (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. उसके सिर और पेट में गोली मारी गयी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अशाेक मंडल को अस्पताल […]

सन्हौला. : सन्हौला थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर सोमवार की देर शाम करीब 7:35 बजे अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर फाजिलपुर निवासी अशोक मंडल (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. उसके सिर और पेट में गोली मारी गयी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अशाेक मंडल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने छानबीन की, तो पता चला कि फाजिलपुर निवासी अमित कुमार ने गोली मारी है.

थानाध्यक्ष पवन कुमार व अनि फुलेना कुंबर ने पुलिस बल के साथ अमित के घर पर छापेमारी कर

उसे लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस बीच कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल भी थाना पहुंचे और थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये.
दोस्त बुला कर ले गया था घर से
मृतक की पत्नी प्रियंका कुमारी के अनुसार अशोक मंडल शाम में सन्हौला स्थित अपने घर पर था. करहरिया गावं से उसका दोस्त बबलू मंडल आया और कहा कि तैयार हो जाओ भागवत कथा सुनने जाना है. इसके बाद दोनों घर से निकले. कुछ देर में भतीजा भवानी कुमार ने फोन से सूचना दी कि चाचा को बिनोद होटल के पास गोली मार दी गयी है. जब उसकी पत्नी वहां पहुंची, तो थाना में उसका शव पड़ा था. कुछ लोगों का कहना है कि वह अपने दोस्त के साथ होटल से खाना खाकर निकल रहा था, तभी उसे गोली मारी दी.
प्रतिशोध में हुई हत्या!
अशोक मंडल जमीन की खरीद बिक्री का कारोबार करता था. कई साल से वह सन्हौला में ही घर बनाकर रहता था. वर्ष 2010 में अमित के पिता विजय मंडल की भी सन्हौला बाजार में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. अमित को शक था कि अशोक मंडल ने इसके लिए रेकी की थी. माना जा रहा है कि यह प्रतिशोध में अशोक मंडल की हत्या की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें