कार्रवाई . रंगरा के तीनटंगा दियारा में आगजनी, फायरिंग व मारपीट का मामला
Advertisement
मुखिया सहित 16 नामजद, दो गिरफ्तार
कार्रवाई . रंगरा के तीनटंगा दियारा में आगजनी, फायरिंग व मारपीट का मामला रंगरा सहायक थाना क्षेत्र की तीनटंगा दियारा पंचायत के झल्लूदास टोले के गंगा दियारा स्थित जमीन पर बसे लोगों की झोंपड़ियां फूंकने, मारपीट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों विनोद कुमार मंडल व आशीष कुमार को रविवार को […]
रंगरा सहायक थाना क्षेत्र की तीनटंगा दियारा पंचायत के झल्लूदास टोले के गंगा दियारा स्थित जमीन पर बसे लोगों की झोंपड़ियां फूंकने, मारपीट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों विनोद कुमार मंडल व आशीष कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
नवगछिया : ग्रामीणों की ओर से मिथिलेश महतो ने मुखिया भोला मंडल, सरपंच विष्णुदेव मंडल, पंसस वकील मंडल, जयप्रकाश मंडल, विनोद मंडल, मुन्ना मंडल, नारायण मंडल आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंगरा पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गंगा दियारा में सघन छापेमारी की है.
विनोद मंडल ने कहा, मैंने 2002 में खरीदी थी जमीन : इधर गिरफ्तार किये गये विनोद मंडल ने पुलिस को बताया कि मैने वर्ष 2002 में चार एकड़ सात धुर जमीन खरीदी थी. जमीन की चालू रसीद भी मैंने कटायी है. पिछले दिनों एक माले नेता ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उक्त जमीन पर कब्जा करवा दिया और हमसे ही दो लाख रुपये मांगा जाने लगा. विरोध करने पर वे लोग मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. इधर भाकपा माले ने इस मामले के आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.
शनिवार की सुबह जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगों ने गंगा दियारा में बसे लोगों पर कहर ढा दिया था. पिटाई से घायल हुए लोगों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया था. पुलिस ने कहा कि मामले को गंभीरता से छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement