12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलकर और जमीन पर अपराधियों का कब्जा

खरीक : गंगा-कोसी नदी की कोख से निकली जमीन और जलकर पर दियारा क्षेत्र में अपराधियों ने कब्जा जमा रखा है. दूसरी ओर वास्तविक हकदार मछुआरे और किसान भयाक्रांत हैं. कोसी दियारा क्षेत्र के बलोरा, पटपर मोरसंडा बहियार, आहूति बहियार, दयालपुर, जयरामपुर, झंडापुर कोसी दियारा, कहारपुर कोसी दियारा, बड़ीखाल बहियार, खरीक के बरेटा बहियार, लोकमनपुर, […]

खरीक : गंगा-कोसी नदी की कोख से निकली जमीन और जलकर पर दियारा क्षेत्र में अपराधियों ने कब्जा जमा रखा है. दूसरी ओर वास्तविक हकदार मछुआरे और किसान भयाक्रांत हैं. कोसी दियारा क्षेत्र के बलोरा, पटपर मोरसंडा बहियार, आहूति बहियार, दयालपुर, जयरामपुर, झंडापुर कोसी दियारा, कहारपुर कोसी दियारा, बड़ीखाल बहियार, खरीक के बरेटा बहियार, लोकमनपुर, सिहकुंड दियारा की जमीन पर कब्जा के लिए अापराधिक गिरोह खुलेआम असलहों का प्रदर्शन कर रहे है.

अपराधियों के भय से किसान सहमे हुए हैं. अपराधी रबी की बुआई कर रहे किसानों से रंगदारी भी मांग रहे हैं. रंगदारी नहीं देने वाले किसानों को उनके ही खेतों से खदेड़ दिया जाता है. दूसरी ओर जलकरों पर भी अपराधियों ने कब्जा जमा रखा है. जलकरों में मछली मारने के लिए गंगा-कोसी दियारा क्षेत्र में अापराधिक गुटों के बीच संघर्ष भी हो रहा है.

माराधार में आये दिन हो रही गोलीबारी : लोकमानपुर प्रतापनगर माराधार जलकरों पर कब्जा जमाने के लिए आपराधिक गुटों के बीच भिड‍़ंत हो रही है. कुछ दिन पहले माराधार जलकर पर कब्जा जमाने के लिए ख़ोपड़िया के संतलाल सिंह गिरोह ने माराधार के जलकरों के मछुआरों को खदेड़ दिया था. इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी भी की थी. इस घटना के बाद से मछुआरे खौफजदा हैं. मछुआरे माराधार में मछली मारने से डर रहे हैं. डरे-सहमे मछुआरों ने पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
संतलाल व बजरंगी गिरोह का आतंक : खोपड़िया के संतलाल सिंह बजरंगी सिंह गिरोह का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है. गोलीबारी के मामले में कदवा ओपी में शातिर अपराधी संतलाल सिंह, बजरंगी सिंह सहित दस अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लोकमानपुर के मछुआरों ने खरीक थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. लोकमानपुर के पूर्व सरपंच मछुआरा बादो सिंह ने कदवा के मोहन सिंह, पुलिस सिंह सहित दस लोगों के विरुद्ध खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
वहीं खरीक की सहजा धार, डियांग, माररडीह धार जलकर में मछली मारने और जलकर कब्जाने को लेकर विवाद बरकरार है. बीते साल माररडीह जलकर में मछुआरा चितरंजन सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था.
अपराधियों के आतंक से सहमे हुए हैं गंगा-कोसी दियारा के किसान और मछुआरे
रंगदारी नहीं देने पर अपने ही खेत व जलकर से खदेड़े जा रहे लोग
कहते हैं नवगछिया एसपी
नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने कहा क़ि गंगा-कोसी दियारा में अपराधियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने और उनकी धरपकड़ के लिए कांबिंग ऑपरेशन चलाया जायेगा. पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित गश्त करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें