18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में को लेकर 20 राउंड चली गोली

किशनपुर की आशा देवी की 20 डिसमिल जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद महिला को जमीन से खदेड़ा, महिला थाना की शरण में सबौर के जमीन कारोबारी बबलू यादव व ममलखा के मुकेश यादव पर लगाया आरोप भागलपुुर : शहर और ग्रामीण क्षेत्र की जमीन पर भू-माफिया की नजर है और इसी जमीन को कब्जे […]

किशनपुर की आशा देवी की 20 डिसमिल जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद

महिला को जमीन से खदेड़ा, महिला थाना की शरण में
सबौर के जमीन कारोबारी बबलू यादव व ममलखा के मुकेश यादव पर लगाया आरोप
भागलपुुर : शहर और ग्रामीण क्षेत्र की जमीन पर भू-माफिया की नजर है और इसी जमीन को कब्जे को लेकर आये दिन गोलीबारी और मारपीट की घटनाएं होती रही है. शनिवार को नवगछिया के एक प्रखंड में जमीन कब्जे को ही लेकर ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना हुई. उसके 22 घंटे ही बीते होंगे कि जमीन कब्जे को लेकर नाथनगर प्रखंड के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित विशनपुर बाइपास के पास 20 डिसमिल जमीन पर कब्जे को लेकर 20 राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है. शनिवार की देर शाम जमीन मालिक आशा देवी ने मधुसूदनपुर थाना में आवेदन दिया था और रविवार को ही सबौर के बबलू यादव
और ममलखा के मुकेश यादव ने उस जमीन पर कब्जे को लेकर पहुंचे. पहले से वहां आशा देवी अपनी जमीन पर घेराबंदी करा रही थी. अपने लोगों के साथ पहुंचे बबलू और मुकेश ने आशा देवी को वहां से भगा दिया. इस बाबत आशा देवी ने मधुसूदनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. आशा देवी ने कहा कि ये लोग मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, जबकि यह जमीन मेरी है और मैंने इसे किसी को नहीं बेची है. रविवार को भी मैं अपनी जमीन की घेराबंदी करा रही थी, तभी ये लोग आये और वहां काम करने से रोक दिया और मुझे और काम कर रहे मजदूरों को भगा दिया. वहीं आशा देवी की सात बेटी है और उसे कोई लड़का नहीं है. इस मामले में मधुसूदनपुर थाना प्रभारी हारूण मुस्ताक ने बताया कि आशा देवी की जमीन बाइपास के पास है. बाइपास में उसकी कुछ जमीन सड़क निर्माण के लिए सरकार ने ली है और उसे मुआवजा भी दिया है. वह अपने बेटी और दामाद के साथ गोड्डा में रहती है. वह जमीन की घेराबंदी के लिए अपनी बेटी और दामाद के साथ आयी थी. घेराबंदी कराने के समय उसे बबलू यादव सहित लोगों ने घेराबंदी करने से मना किया है. उन्होंने बताया कि आशा देवी के देवर का बेटा कहता कि वह आशा देवी का पोसपुत्र है. उसे भी इस जमीन में हिस्सा मिलना चाहिए और प्लाॅटर ने उस जमीन को लेने के लिए देवर के बेटे को मिला लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह जमीन आशा देवी की है और उसने जमीन किसी को नहीं बेची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें