कई लोगों के साथ संदीप ने भी उस लड़के को लाइन में घुसने से रोका. ऐसा करने पर उस लड़के ने संदीप से बाहर निकले पर देख लेने की बात कही. जब संदीप बाहर निकला तो वह लड़का अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहले से मौजूद था. उसने पहले तो संदीप से जिला स्कूल के पास जाने को कहा. जब उसने जाने से मना कर दिया तो उन सभी ने मिलकर संदीप को वहीं पर पीटना शुरू कर दिया.
Advertisement
लाइन के बीच में घुसने से मना किया तो, पीट दिया
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एसबीआइ सिटी ब्रांच में पैसे निकासी के लिए लगी लाइन के बीच में घुसने की कोशिश करने वाले युवक को ऐसा करने से मना करना शाहजंगी के संदीप चौधरी को महंगा पड़ गया. उस युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक से बाहर निकलने पर संदीप की जमकर […]
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एसबीआइ सिटी ब्रांच में पैसे निकासी के लिए लगी लाइन के बीच में घुसने की कोशिश करने वाले युवक को ऐसा करने से मना करना शाहजंगी के संदीप चौधरी को महंगा पड़ गया. उस युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक से बाहर निकलने पर संदीप की जमकर धुनाई कर दी. संदीप ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है. सुमित ने कोतवाली पुलिस को बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज में उस युवक की पहचान करा दी है.
बोला बाहर निकलो तो बताते हैं
संदीप का कहना है कि वह सिटी ब्रांच में पैसे जमा करने और निकासी के लिए गया था. उसने बताया कि निकासी वाली लाइन में वह काफी देर से खड़ा था. तभी एक लड़का आया और उससे आगे लाइन में घुसने की कोशिश करने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement