सन्हौला : जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह आरटीपीएस नॉडल पदाधिकारी मो इबरार आलम ने गुरुवार को प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. आरटीपीएस कार्यालय की लचर व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कर्मी को फटकार लगायी. साथ ही कर्मी का वेतन काटने का निर्देश दिया.
उन्हाेंने पदाधिकारी को आरटीपीएस की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. जाति, आय, आवासीय, म्यूटेशन, एलपीसी सहित सभी तरह के प्रमाण पत्र निर्गत करने की तिथि की जांच की तो काफी अनिमितिताएं मिलीं. सैकड़ों प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पाया है. सभी को मैसेज कर प्रमाण पत्र देने को कहा. पदाधिकारी ने आरटीपीएस कार्यालय से ही अलग-अलग काउंटर पर सारे प्रमाण पत्र वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आरटीपीएस जमा काउंटर के बाहर नोटिस चिपका होना चाहिए, जिससे लोगों को पता चल सके की यहाँ किस तरह का आवेदन जमा होता है. इससे लोगों को आवेदन जमा करने में परेशानी नही होगी.