भागलपुर : जदयू भागलपुर में जिलाध्यक्ष चुनाव की रणभेरी बुधवार से बज गयी. पटना से आये फरमान ने इस बात की पुष्टि कर दी कि 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में जदयू के नये जिलाध्यक्ष की ताजपोशी हो जायेगी. इसकी पुष्टि करते हुए जदयू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि […]
भागलपुर : जदयू भागलपुर में जिलाध्यक्ष चुनाव की रणभेरी बुधवार से बज गयी. पटना से आये फरमान ने इस बात की पुष्टि कर दी कि 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में जदयू के नये जिलाध्यक्ष की ताजपोशी हो जायेगी. इसकी पुष्टि करते हुए जदयू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि महानगर अध्यक्ष चुनाव कराने की संस्तुति राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जदयू की तरफ से नहीं आयी है.
25 नवंबर को ही जदयू के जिलाध्यक्ष पद के दावेदार नामांकन प्रक्रिया से लेकर चुनाव प्रक्रिया हाेगी. श्री सिंह के मुताबिक, चुनाव के लिए स्थल का चयन किसी भी सूरत में गुरुवार को हो जायेगा. इसी के साथ ही 25 के पूरे कार्यक्रम का ब्योरा समयवार प्रस्तुत कर दिया जायेगा.
राज्यसभा सांसद समेत 159 लोग करेंगे वोट
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक, जदयू के जिलाध्यक्ष पद के चुनाव में राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, जदयू के एमएलसी संजीव सिंह, मनोज यादव, जदयू विधायक अजय मंडल व सुबोध राय व जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत मंडल, अर्जुन प्रसाद साह व निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी वोट करेंगे. साथ ही जिले के जदयू के सभी 10 प्रखंड के अध्यक्ष व इनके नौ-नौ कार्यकारिणी सदस्य(10 प्रखंड के कुल 150 लोग) जदयू के नये जिलाध्यक्ष का चुनाव करेंगे.