नवगछिया : नोटबंदी के कारण नवगछिया बाजार की हालत खस्ता हो गयी है. बाजार में कच्चे सामानों के भाव लगातार गिरने के बाद भी खरीदार नहीं आ रहे. आलू, प्याज के थोक विक्रेता गणेश साह कहते हैं कुछ दिन पहले जो आलू 600 रुपये पैकेट बिक रहा था वही अब 400 रुपये पैकेट हो गया है. इसके बावजूद ग्राहकों में भारी कमी आयी है.
बाजार में खुदरा विक्रेता रोज 15-20 बोरा आलू लेते थे, अब वे ही पांच बोरा आलू खरीद रहे हैं. बाहरी पार्टी भी माल देने में नाकानी कर रहे हैं. क्योंकि, जो पार्टी माल भेजता है, उसे पैसा भेजने में भारी परेशानी हो रही है. साथ ही नवगछिया बाजार के कच्चे माल विक्रेताओं का भी कहना है कि नोटबंदी से बाजार में ग्राहकों में भारी गिरावट आयी है. बैंक द्वारा ट्रांजेक्सन में बहुत ज्यादा ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैंक जाने के लिए एक स्टाफ को दिन भर बैंक में ही बिताना पड़ रहा है. साथ ही बैंक वालों का कहना है कि जिसके नाम से खता है उन्ही को बैंक आकर पैसा जमा करना होगा.