सुलतानगंज : प्रखंड के 20 स्कूलों में अगले माह से एमडीएम के बंद हो सकता है. प्रोन्नत शिक्षक के प्रभार लेने के बाद खाता खोलने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बीइओ के नहीं रहने से खाता का संचालन नहीं हो पायेगा. ऐसे में स्कूल के शिक्षक यदि एमडीएम चालू रखते हैं, तो उन्हें अपने पैसे लगाने होंगे. लंबे समय से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यहां नहीं है. इस कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं. प्रखंड मध्याह्न भोजन साधनसेवी मो एहसान ने बताया कि प्रखंड में ऐसे 20 स्कूल हैं,
जहां प्रोन्नत शिक्षकों के प्रभार लेने के उपरांत खाता खोलने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बीइओ द्वारा ही हस्ताक्षर का सत्यापन किया जाता है, उसके बाद ही खाता का संचालन होता है. ऐसे में बीइओ के नहीं रहने से समस्या उत्पन्न हो सकती है. खाता संचालन नहीं हो पाने के कारण मध्य विद्यालय उधाडीह में मिड डे मील बंद हो चुका है.