सुलतानगंज : नमामि गंगे योजना के तहत सुलतानगंज प्रखंड के चयनित छह पंचायतों में धीमी गति से कार्य चल रहे है. बीडीओ विशाल आनंद ने असंतोष व्यक्त करते हुए इसे गंभीरता से लिया है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड समन्यवक व प्रभारी पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया है. मुखिया, वार्ड सदस्य एवं आपूर्ति कर्ता द्वारा बताया गया कि नोटबंदी के कारण सामग्री की आपूर्ति व मजदूरों के भुगतान में समस्या आ रही है.
जिस कारण से तय समय सीमा में लक्ष्य पूर्ण करना संभव नहीं प्रतीत हो रहा है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शेष पंचायतों में वार्डवार कार्य पूर्ण करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया. प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री निश्चय योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, नमामि गंगे एवं लोक शिकायत निवारण अधिनियम के प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित किया गया. बैठक में बीडीओ ने मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के कार्यान्वयन से संबंधित पूरी जानकारी दी गयी. वर्ष 2016-17 के चयनित वार्ड में एक सप्ताह के अंदर प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.