भागलपुर: वेलेंटाइन वीक के किस डे पर एक प्रेमी को प्रेमिका का हाथ पकड़ना महंगा पड़ा. घटना आदमपुर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक कांप्लेक्स के पास की है. गुरुवार को भीखनपुर का मुकेश कुमार व उसका एक साथी घंटाघर चौक के पास एक बालिका स्कूल के पास खड़ा होकर लड़की का इंतजार कर रहे थे.
स्कूल में छुट्टी होने पर एक लड़की निकली तो मुकेश ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. चंद्रलोक कांप्लेक्स के पास मुकेश ने अचानक लड़की का हाथ पकड़ा लिया और आइ लव यू बोला. इस पर लड़की जोर से चिल्लाने लगी.
चिल्लाने की आवाज सुन कर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और मुकेश की पिटाई शुरू कर दी. मुकेश की पिटाई देख उसका दोस्त वहां से रफू चक्कर हो गया. पिटाई के दौरान ही मुकेश भी किसी तरह भीड़ से भाग निकला. इस कारण पुलिस को मामले की जानकारी नहीं हो सकी.