11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटाव और पुर्नवास के प्रति राज्य सरकार शिथिल : चौबे

नवगछिया में बक्सर सांसद अश्विनी चौबे व अन्य. नवगछिया : भाजपा नेता व बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को नवगछिया में कहा कि कहा कि खरीक के सिंहकुंड, पीपरपांती में भीषण कटाव हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार को तनिक भी चिंता नहीं है. नवगछिया के सहौड़ा, बिंदटोली, इस्माइलपुर, कमलाकुंड में लोग […]

नवगछिया में बक्सर सांसद अश्विनी चौबे व अन्य.

नवगछिया : भाजपा नेता व बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को नवगछिया में कहा कि कहा कि खरीक के सिंहकुंड, पीपरपांती में भीषण कटाव हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार को तनिक भी चिंता नहीं है. नवगछिया के सहौड़ा, बिंदटोली, इस्माइलपुर, कमलाकुंड में लोग सड़क पर जीवन बिता रहे हैं. सूबे के सीएम निश्चय यात्रा करने में मस्त हैं. श्री चौबे ने कहा कि कटरिया में रेलवे रैक बनवाने के लिए लंबे अर्से से प्रयासरत थे. उन्होंने कहा कि नवगछिया, बिहपुर, खरीक के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए भी वे प्रयासरत हैं.
राष्ट्रपति का विक्रमशिला आगमन गौरव की बात : अति प्राचीन विक्रमशिला में राष्ट्रपति का अगमन भागलपुर वासियों के लिए गौरव की बात है. उम्मीद जगी है कि विक्रमशिला विवि को नालंदा के तर्ज पर विकसित किया जायेगा और बौद्ध सर्किट से जोड़ा जायेगा. केंद्र सरकार ने पूर्व में ही विवि के विकास के लिए पांच सौ करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. अब तक विक्रमशिला विवि में राज्य सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी है.श्री चौबे का नवगछिया में भव्य स्वगत किया गया. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि श्री चौबे ने नवगछिया के सांगठनिक हालात की भी जानकारी ली है. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा नेता सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल, प्रवीण कुमार भगत, नवगछिया नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, महंत नवल किशोर दास, मुक्ति सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें