27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सिर्फ ट्रामा वार्ड में ही भरती होंगे डेंगू के मरीज

भागलपुर : दो जगह पर डेंगू के मरीज भरती करने से आये दिन इलाज से लेकर व्यवस्था में अफरातफरी का माहौल देखने को मिलता था. अब अव्यवस्था को दूर करने की पहल के साथ ही दो जगह बनाये गये डेंगू वार्ड में से एक वार्ड समाप्त करने का फैसला लिया है. हाॅस्पिटल के अधीक्षक डॉ […]

भागलपुर : दो जगह पर डेंगू के मरीज भरती करने से आये दिन इलाज से लेकर व्यवस्था में अफरातफरी का माहौल देखने को मिलता था. अब अव्यवस्था को दूर करने की पहल के साथ ही दो जगह बनाये गये डेंगू वार्ड में से एक वार्ड समाप्त करने का फैसला लिया है. हाॅस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि एक सप्ताह बाद से ट्रामा वार्ड में चल रहा डेंगू का वार्ड ही अस्तित्व में रहेगा. एमआरआइ भवन में चल रहा दूसरे डेंगू वार्ड को बंद कर दिया जायेगा. 30 बेड की क्षमता वाला होगा डेंगू वार्ड: ट्रामा वार्ड में बने डेंगू वार्ड में 30 बेड की व्यवस्था होगी. उस भवन में नाइट ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों के लिए एक कमरे में बेड की व्यवस्था होगी.

इससे इलाज से लेकर भरती व मरीजों काे उनके लिए जरूरी व्यवस्था को मुहैय्या कराने में आसानी होगी. डेंगू वार्ड का अधीक्षक ने किया निरीक्षण, बोले, फटी मच्छरदानी बदलों: शनिवार को हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने हॉस्पिटल में बने दोनों डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. इस दाैरान उन्होंने पाया कि मरीजों को दी जाने वाली कुछ मच्छरदानी फटी है, उसे तत्काल बदलने का निर्देश दिया. स्लाइन स्टैंड की कमी के बाबत डाॅ मंडल ने कहा कि जितने स्टैंड की जरूरत है, स्टोर से मंगा लो. मरीज को परेशानी नहीं होनी चाहिए.

जांच में प्रयुक्त होनेवाला केमिकल आ चुका है, रविवार को लैब टेक्निशियन व नर्स आदि की तैनाती की औपचारिकता पूरी कर ली जायेगी. सोमवार से ये सेवा हर हाल में शुरू हो जायेगी.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें