भागलपुर : दो जगह पर डेंगू के मरीज भरती करने से आये दिन इलाज से लेकर व्यवस्था में अफरातफरी का माहौल देखने को मिलता था. अब अव्यवस्था को दूर करने की पहल के साथ ही दो जगह बनाये गये डेंगू वार्ड में से एक वार्ड समाप्त करने का फैसला लिया है. हाॅस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि एक सप्ताह बाद से ट्रामा वार्ड में चल रहा डेंगू का वार्ड ही अस्तित्व में रहेगा. एमआरआइ भवन में चल रहा दूसरे डेंगू वार्ड को बंद कर दिया जायेगा. 30 बेड की क्षमता वाला होगा डेंगू वार्ड: ट्रामा वार्ड में बने डेंगू वार्ड में 30 बेड की व्यवस्था होगी. उस भवन में नाइट ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों के लिए एक कमरे में बेड की व्यवस्था होगी.
इससे इलाज से लेकर भरती व मरीजों काे उनके लिए जरूरी व्यवस्था को मुहैय्या कराने में आसानी होगी. डेंगू वार्ड का अधीक्षक ने किया निरीक्षण, बोले, फटी मच्छरदानी बदलों: शनिवार को हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने हॉस्पिटल में बने दोनों डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. इस दाैरान उन्होंने पाया कि मरीजों को दी जाने वाली कुछ मच्छरदानी फटी है, उसे तत्काल बदलने का निर्देश दिया. स्लाइन स्टैंड की कमी के बाबत डाॅ मंडल ने कहा कि जितने स्टैंड की जरूरत है, स्टोर से मंगा लो. मरीज को परेशानी नहीं होनी चाहिए.