11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की एटीएम व्यवस्था चौपट

भागलपुर : एसबीआइ को छोड़ कर अन्य दूसरे बैंकों के एटीएम की व्यवस्था शुक्रवार को चौपट रही. एसबीआइ भी केवल प्रमुख चौक-चौराहे के एटीएम में कैश भर सका. एटीएम से कैश निकासी को लेकर लोगों की कतार रही. लोगों को एक से दूसरे एटीएम में निकासी को लेकर भटकते देखा गया. पंचवटी होटल के नीचे […]

भागलपुर : एसबीआइ को छोड़ कर अन्य दूसरे बैंकों के एटीएम की व्यवस्था शुक्रवार को चौपट रही. एसबीआइ भी केवल प्रमुख चौक-चौराहे के एटीएम में कैश भर सका. एटीएम से कैश निकासी को लेकर लोगों की कतार रही. लोगों को एक से दूसरे एटीएम में निकासी को लेकर भटकते देखा गया. पंचवटी होटल के नीचे एसबीआइ के एटीएम में कैश अलग-अलग समय में दो बार भरा गया.

हालांकि आइसीआइसीआइ ने भी एक बार कैश भरा. प्रधान डाकघर के सामने केनरा बैंक ने अपने ब्रांच एटीएम में भी संभवत: पहली बार कैश भरा था, जिसे खत्म होने में घंटे भर भी देर नहीं हुई. भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक पर एसबीआइ का एटीएम पूरे दिन बंद रहा. एचडीएफसी और एक्सिस बैंक का भी एटीएम बंद रहा. भोलानाथ पुल स्थित एसबीआइ एटीएम में कैश भरे जाने की खबर पर लंबी लाइन लगी रही. मिरजानहाट रोड में भी अधिकतर एटीएम खाली रहा.
वेबसाइट बतायेगा एटीएम में पैसा है या नहीं!
नोटबंदी के बाद निकासी के लिए अब एक एटीएम से दूसरे एटीएम दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है. अब वेबसाइट बतायेगा कि ऐसे कौन से एटीएम है, जिनमें पैसे होंगे. इसके लिए वेबसाइट ‘कैशनोकैश डॉट कॉम’ पर जाना होगा. यह आपको नजदीक के एटीएम में पैसे हैं, किस एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगी हैं और किस एटीएम में पैसे नहीं हैं की जानकारी देंगे.

मगर, इसके लिए आपको वेबसाइट पर अपने इलाके का पिन कोड डालना होगा. पिन डालने के बाद ‘फाइंड कैश’ का बटन दबाते ही आपको अपने आस-पास स्थित सभी एटीएम की मौजूदा स्थिति सामने आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें