तीसरी आंख के लिए जगह निर्धारित
Advertisement
विक्रमशिला में नियंत्रण कक्ष स्थापित
तीसरी आंख के लिए जगह निर्धारित कहलगांव : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के विक्रमशिला दर्शन को लेकर स्थानीय प्रशासन की गतिविधि तेज हो गयी है. गुरुवार को कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने संयुक्त रूप से विक्रमशिला में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की. नियंत्रण कक्ष विक्रमशिला के समीप अंतीचक थाना […]
कहलगांव : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के विक्रमशिला दर्शन को लेकर स्थानीय प्रशासन की गतिविधि तेज हो गयी है. गुरुवार को कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने संयुक्त रूप से विक्रमशिला में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की. नियंत्रण कक्ष विक्रमशिला के समीप अंतीचक थाना परिसर में बनाया गया है.
वहीं महामहिम के कार्यक्रमों की पल-पल निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए स्थल का भी चयन कर लिया गया है. फिलहाल दस जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है. अंतीचक थाना के पास हेलीपैड, सभा स्थल, पार्किंग स्थल एवं विक्रमशिला के प्रवेश द्वार के अलावा खुदाई स्थल पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
धीमी गति से हो रहा एनएच का काम : दोनों पदाधिकारी एनएच के धीमे कार्यों से असंतुष्ट थे. एनएच विभाग को अरसे से गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों की मरम्मत और निर्माण करना है. लेकिन, अभी तक सिर्फ गड्डों की ही भराई हो पायी है. इसी रास्ते से राष्ट्रपति के कार्यक्रम में केंद्र व राज्य के कई नेता, वीआइपी व आमलोग विक्रमशिला खुदाई स्थल जायेंगे.
एसडीओ ने कहा कि एनएच की शिथिलता की शिकायत जिला के वरीय पदाधिकारियों से की जायेगी.
सड़क निर्माण कार्य का भी लिया जायजा : दोनों पदाधिकारियों ने विक्रमशिला रेलवे स्टेशन से खुदाई स्थल पथ व खुदाई स्थल से बाबा बटेश्वर स्थान होते हुए कहलगांव के समीप अनादीपुर पथ का चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने और समय पर काम पूरा करने काे कहा. उन्होंने हेलीपैड, सभा स्थल व पार्किंग स्थल के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement