13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहकुंड गांव के अस्तित्व पर संकट

लोकमानपुर के जिलेबिया मोड़ में भीषण कटाव खरीक : खरीक के कोसी पार लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड गांव के जिलेबिया मोड़ के पास करीब पांच सौ मीटर के दायरे में भीषण कटाव हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार अगर जल्द कटाव पर अंकुश नहीं लगाया गया तो सिंहकुंड गांव के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो […]

लोकमानपुर के जिलेबिया मोड़ में भीषण कटाव

खरीक : खरीक के कोसी पार लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड गांव के जिलेबिया मोड़ के पास करीब पांच सौ मीटर के दायरे में भीषण कटाव हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार अगर जल्द कटाव पर अंकुश नहीं लगाया गया तो सिंहकुंड गांव के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो जायेगा. करीब सौ घर कटाव के मुहाने पर पहुंच गये हैं. कोसी नदी तेजी से उपजाऊ जमीन को अपने आगोश में ले रही है.
कटाव की रफ्तार इतनी तीव्र है कि दो दिन के कटाव में एक पुराना पेड़ नदी में विलीन हो गया. ग्रमीणों ने कटाव निरोधी कार्य कराने के लिए जल संसाधन विभाग और स्थानीय प्रशासन को त्रहिमाम संदेष भेजा है.
नहीं हुआ कार्य को करेंगे अनशन
भाजपा नेता व पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल कोसी कटाव का जायजा लेने पहुंचे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही वे लोग बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में इस समस्या को लेकर आयुक्त से मिलेंगे. अगर जल्द स्थायी तौर पर कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं हुआ, ताे उग्र आंदोलन किया जायेगा.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे सिंहकुंड गांव को खतरा है. अगर कोसी के कटाव को नहीं रोका गया तो एक बड़ी आबादी का नाम विस्थापितों की सूची में शामिल हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें