पीरपैंती : प्रखंड के वसंतपुर निवासी अशोक राय ने अपने पुत्र विष्णु कुमार (12) के अपहरण करने तथा उसे छोड़ने के लिए 30 हजार रुपये मांगने का मामला पीरपैंती थाने में दर्ज कराया. पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपितों के मोबाइल सर्विलांस के आधार पर तीन में से दो आरोपित सहित अपहृत के बरामद होने की जानकारी दी है.
पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है. पीरपैंती थानाध्यक्ष ने बताया कि अशोक राय के अनुसार सोमवार को उनका पुत्र अपनी मां से बकझक कर करीब 10 बजे घर से बिना बताये घर से निकल गया. खोजबीन के क्रम में पता चला कि रंगरा थाना के तिनटंगा, ज्ञानीदास टोला के रुपेश मंडल, दामोदर मंडल व रोहित मंडल ने उसके पुत्र को अपने साथ रखकर मोबाइल से 30 हजार फिरौती मांग रहे हैं. जिस मोबाइल से पैसे की मांग की गयी थी, उसे सर्विलांस पर रखकर पुलिस ने दो आरोपित सहित अपहृत को पकड़ लिया.