11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंको में लगी रही आज भी लंबी कतार

सबौर : प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों में पांच सौ व एक हजार के नोट को जमा करने व बदलने के लिए लंबी कतार सोमवार को भी लगी रही. लोग सब काम छोड़ दिन भर इसी में परेशान रहे. सुबह होते ही बैंक के सामने भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण […]

सबौर : प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों में पांच सौ व एक हजार के नोट को जमा करने व बदलने के लिए लंबी कतार सोमवार को भी लगी रही. लोग सब काम छोड़ दिन भर इसी में परेशान रहे. सुबह होते ही बैंक के सामने भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र के वैसे मजदूर और किसानों को हो रही है, जो दिहाड़ी करते हैं. इन दिनाें वे वे सब काम छोड़ इसी में लगे हैं. एक लंबी लाइन उस पर लिंक फेल आदि की समस्या से भी लोग काफी परेशान रहे. महिलाएं भी घर का सभी काम छोड़ बैंकों का चक्कर काट रही हैं.

वहीं सबौर और नाथनगर के बाजार में आज भी मंदी का माहौल रहा. खरीदारी के लिये ग्राहक कम पहुंचे. उधर स्टेट बैंक और यूको बैंक में सबसे ज्यादा भीड़ लगी रही.
एसबीआइ चेस्ट : नोट गिनने के लिए केवल एक मशीन, डिपोजिट और पैसे निकले में होता विलंब
एसबीआइ चेस्ट में नोट गिनने के लिए एक ही मशीन सही है. इस वजह से डिपोजिट और पैसा निकलने में विलंब हो रहा है. डाक विभाग के अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी चेस्ट से जब भी पैसा लाने जाते हैं, तो उन्हें विलंब होता है. एक ही मशीन से सभी को पैसा गिनती कर दिया जाता है. इस वजह से विलंब होता है. दो या तीन मशीन है, जो खराब है.
बड़े नोटों को बदलने के लिए 453 ब्रांच ऑफिस मंगलवार से खुलेंगे. सिक्यूरिटी और संसाधन को लेकर आनेवाली दिक्कतों से डाक विभाग निपटने के लिए तैयार है. मगर, चेस्ट से पैसा मिलना मुश्किल हो रहा है. पैसा नहीं मिला तो आरबीआइ से शिकायत करेंगे.
डीके झा, डाक अधीक्षक
आरबीआइ का निर्देश है कि चेस्ट को पैसा देना है. पैसा नहीं है, यह कह देने से नहीं होगा. आरबीआइ को हर सेकेंड की रिपोर्ट रहती है कि चेस्ट के पास कितना पैसा है. पैसा देने में मनमानी करेंगे, तो कार्रवाई होगी.
आनंद मोहन दास, एलडीएम
चेस्ट में नोट गिनती के लिए एक ही मशीन रहने की जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी लेंगे और इस कमी को दूर करेंगे. अगर मशीन खराब है, तो इसे दुरुस्त कराया जायेगा या बदल कर दूसरा लाया जायेगा.
विनय कुमार,क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें