भागलपुर : बैंकों में 100 के नोट की कमी हो गयी है. इस कमी को दूर करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बड़े नोटों के बदले 100, 50, 10 के नोट के अलावा सिक्के भी बांटे. मगर, सिक्कों को बाजार स्वीकारा नहीं कर रहा है. शनिवार को पूरे दिन आम लोगों और दुकानदारों के बीच गहमागहमी बनी रही. सिक्कों को चलाने के लिए आमलोग और दुकानदार दोनों परेशान दिखे. दुकानदार से ग्राहक और ग्राहक से दुकानदार के बीच लेनदेन को लेकर सिक्कों को लेने से इनकार करता रहा.
शिकायत बैंकों तक भी पहुंची, मगर इसका कोई नतीजा नहीं निकला. इसका असर दूसरे बैंकों पर भी पड़ा. मिरजानहाट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के महिला शाखा की बात करें, तो उनके पास महज 9600 रुपये का सिक्का आया मगर, लोगों ने नहीं लिया. इस वजह से सिक्का बैंक में फंस रह गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी के अनुसार सिक्का प्रचलन में है. अभी यह बंद नहीं हुआ है. इसे लोगों को स्वीकारना होगा, अन्यथा 100 के नोट की कमी के कारण एटीएम खाली रह जायेंगे. बाद में आम लोगों को ही परेशानी होगी.
एटीएम में पुराने 100 के नोट नहीं हो रहे फिट : बैंकों के लिए एटीएम में 100 के नोट को भरना चुनौती बनी है. 100 के नये नोट नहीं है और पुराने नोट एटीएम में फिट नहीं हो रहे हैं. एटीएम में पुराने 100 के नोट रिसाइकलिंग में फंस जाते हैं. पुराना नोट शॉर्टिंग करने के लिए समय भी नहीं है. 100 के नोट की कमी और नये नोट का आवंटन प्राप्त नहीं होने से कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. 100 के नये नाेट जब तक नहीं आ जाते हैं, तबतक परेशानी बनी रहेगी. वर्तमान में आम लोग को बड़े नोटों के बदले सिक्के भी लेने होंगे. फिलहाल, दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
एसबीआइ मुख्य शाखा : सिक्के की वजह से भीड़ में आयी कमी : एसबीआइ का मुख्य शाखा सुबह में खुलने के साथ लोग की भीड़ बड़े नोटों को बदलने के लिए पहुंच गयी.
लोग काउंटर के सामने लाइन में खड़े हो गये. काउंटर खुलने के साथ बड़े नोटों के बदले सिक्कों का भी बंटना शुरू हुआ. यह देख कई लोग लाइन से बाहर गये. इस तरह से भीड़ कम हो गयी. दूसरी ओर भीड़ कम होने का मुख्य कारण प्रबंधन की ओर से अपील भी काम आया. प्रबंधन द्वारा अपील की गयी थी कि आमलोग बड़े नोटों को अपने होम ब्रांच में भी बदलें. इससे सबके लिए नोट बदलना सुगम हो होगा.
एसबीआइ में100 के नये नोट की अस्थायी व्यवस्था : एसबीआइ ने 100 के नये नोट की अस्थायी व्यवस्था कर ली है. इससे एटीएम में होने वाली कमी दूर हो जायेगी. अधिकारी के अनुसार 100 के नये नोट नहीं रहने से कई एटीएम खाली चल रहे थे.
स्टेट बैंक ने लोगों से की अपील, प्रचलन में हैं सिक्के, इसे करें स्वीकार, वर्ना एटीएम हो जायेगा बंद
बड़े नोटों को बदलने सहित इसे एटीएम में भी भरना पड़ रहा है. इस वजह से 100 के नोट की कमी हो गयी है. कमी को दूर करने लिए बड़े नोटों के बदले छोटे नोटों के साथ सिक्के भी बांटे गये हैं. सिक्का प्रचलन में है. लोग इसे सहज स्वीकार करें, अन्यथा एटीएम खाली रह जायेगा. पुराने नोट एटीएम में फिट नहीं हो रहे हैं. कुछ दिनों की बात है, इसके बाद लोगों की दिक्कतें दूर हो जायेगी.
विनय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, भागलपुर