19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में पैसे नहीं, आक्रोशित हो रहे लोग

भागलपुर : बैंकों के तमाम दावों के विपरीत कई जगहों पर सोमवार को एटीएम मशीनें नहीं चली. एसबीआइ ने प्रमुख चौक-चौराहे के एटीएम में कैश भरा. जिससे कुछ लोगों की जरूरत एक हद तक पूरी हुई. मगर, अन्य बैंक एटीएम के प्रति बेफिक्र रहे. कैश नहीं भरा और एटीएम का शटर गिरा रहा. वहीं कुछ […]

भागलपुर : बैंकों के तमाम दावों के विपरीत कई जगहों पर सोमवार को एटीएम मशीनें नहीं चली. एसबीआइ ने प्रमुख चौक-चौराहे के एटीएम में कैश भरा. जिससे कुछ लोगों की जरूरत एक हद तक पूरी हुई. मगर, अन्य बैंक एटीएम के प्रति बेफिक्र रहे. कैश नहीं भरा और एटीएम का शटर गिरा रहा. वहीं कुछ बैंकों ने तो एक ही बार कैश भरा और घंटे भर में खाली भी हो गये. एटीएम से कैश निकालने को लेकर जरूरतमंदों को एक जगह से दूसरे जगह भटकना पड़ा. लाइन में खड़े लोगों को भी कैश खत्म होने पर निराशा हाथ लगी. एटीएम के नहीं चलने की दो वजहें रही, पहली तकनीक और दूसरी, 100 को नोटों की कमी.

एटीएम की प्रोग्रामिंग अब तक नहीं बदली गयी : प्रोग्रामिंग नहीं बदलने से लोगों को 2000 रुपये के नये नोट भी एटीएम से नहीं मिल रहे हैं. बैंक अधिकारी के अनुसार एटीएम में अलग अलग किस्म की सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनियों की संख्या ज्यादा नहीं है. उनमें काम करने वाले लोगों की संख्या भी सीमित है. एटीएम की प्रोग्रामिंग को बदलना आसान नहीं है.
हाल एटीएम का
एचडीएफसी बैंक : कचहरी चौक का एटीएम में कैश नहीं भरा गया. इसके बावजूद लोग उम्मीद में खड़े रहे. शीतला स्थान चौक के एटीएम में कैश भरा गया. मगर, आधा घंटा में कैश खत्म हो गया और लाइन में लगे लाेगों को लौटना पड़ा.
एसबीआइ बैंक : पंचवटी होटल के नीचे स्थित एसबीआइ के एटीएम में दिन भर में तीन बार कैश भरा गया. लंबी लाइन लगी रही और हर बार आधा घंटा में ही कैश खत्म हो गया. भीखनपुर चौक स्थित एटीएम में दिन पर नो कैश लिखा तख्ती टंगा रहा. इशाकचक एटीएम में शाम में कैश भरा गया, मगर भीड़ के सामने 20 मिनट में कैश खत्म हो गया.
पंजाब नेशनल बैंक : मिरजानहाट रोड में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम खुला था, मगर इसमें कैश नहीं था. लोग फिर भी पहुंचते रहे और ऑपरेट करने पर ही उन्हें पता चला कि कैश नहीं है.
केनरा बैंक : प्रधान डाकघर के सामने भागलपुर ब्रांच का एटीएम है, जिसका पूरे दिन शटर बंद रहा. ब्रांच एटीएम होने के बावजूद प्रबंधन की ओर से कैश नहीं भरा गया. यही हाल मिरजानहाट रोड के केनरा बैंक के एटीएम का रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें