भागलपुर : जिले के सभी क्षेत्रों के 29 बैंकों की 234 शाखाओं में लगभग 36 करोड़ रुपये के बड़े नोटों को बदला गया है. वहीं 275 करोड़ रुपये तक डिपोजिट हुए हैं. 100 के नोट नहीं मिलने पर कई बैंकों में बड़े नोट बदले नहीं जा सके. एसबीआइ की मुख्य शाखा में भीड़ कम करने के लिए बैंक मुहर वाला ही फॉर्म उपलब्ध कराया गया.
इससे बिना मुहर वाले फॉर्म लेकर पहुंचने वालों को लौटना पड़ा. इसके बावजूद लंबी लाइन लगी रही. नोट बदलने को लेकर अफरातफरी का माहौल बना रहा. कुछ जगहों पर पुलिस की मौजूदगी में बड़े नोटों को बदला गया. एसबीआइ की मिरजानहाट शाखा में लंबी कतार लगी थी.
चेक व उधार पर टिका बैंड-बाजा और बरात
परेशानी Â लगन के मौसम में बड़े व्यापारियों ने अपनाया रास्ता, छोटे दुकानदार कैश पर अड़े
सरकार द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोट पर पाबंदी लगने के बाद ही लगन के बाजार पर असर दिखने लगा. हालांकि बड़े कारोबारी उधार व भाईचारे का रास्ता निकाल कर अपने कारोबार को आगे बढ़ने में लग गये हैं. लगन में बैंड-बाजा, टेंट, किराना की एडवांस बुकिंग पहचान है, तो उधार, नहीं तो बैंक चेक पर टिकी रहेगी. हलवाई व ट्रेवल एजेंसी वाले भी अपने कारोबार को मार नहीं खाने देने के लिए चेक व उधार पेमेंट पर राजी होने लगे हैं.
मंदिरों में भी घटा शादी का अनुपात: बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष जिस तरह अभी के लगन में बुकिंग करायी गयी थी, इस बार अनुपात घट गया. 17 नवंबर को दो लोगों ने बुकिंग कैंसिल करा ली.
दुकानों में भी उधारी व्यवस्था : थोक व खुदरा दुकानदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि बड़े नोटों का चलन बंद होने से व्यापारी पूरी तरह से निराश हो गये हैं. साख पर ही कारोबार टीका है. पहचान वाले लोगों को उधार माल दे रहे हैं. किराना कारोबारी विनोद जैन एवं पीयूष कुमार ने बताया कि पहले दो-तीन दिन तक कुछ भी कारोबार नहीं हो पा रहा था, अब धीरे-धीरे पटरी पर कारोबार लौट रहा है.
ट्रेवल एजेंसी का चेक व उधार से कारोबार : सिंह ट्रेवल एजेंसी के संचालक संजीव सिंह बताते हैं कि लगन में जितनी बुकिंग हुई थी, उनलोगों को रियायत देते हुए चेक से पेमेंट ले रहे हैं, जबकि इसमें चेक बाउंस होने का भी रिस्क है. हालांकि सबकुछ भरोसे पर काम हो रहा है. कुछ लोग थोड़ा पैसा एडवांस कर रहे और सामान्य स्थिति होने पर पेमेंट पूरा कर देंगे. कई पहचान वाले लोग उधार पर भी गाड़ी बुकिंग करा रहे हैं.
टेंट एंड कैटरर्स में चेक से एडवांस बुकिंग : मां टेंट हाउस के संचालक अभय घाेष बताते हैं कि अभी सब कुछ मौखिक व गुडविल पर काम चल रहा है. स्थिति सामान्य होने पर ही पेमेंट लिया जायेगा. वहीं गोविंद कैटरर्स के संचालक हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि अधिकतर काम क्रेडिट पर ही होता है. अभी परिस्थिति है, तो उधार में काम करना ही होगा.
कई काम फंस गये हैं : इशाकचक के जयकार प्रसाद सिंह के छोटे बेटे रोशन सिंह की शादी 23 नवंबर को होने वाली है. श्री सिंह बताते हैं कि वे गुजरात में निजी कंपनी में कार्यरत हैं. शादी में पहले 50 प्रतिशत काम करा लिये थे, लेकिन 50 प्रतिशत काम फंस गया है.
शुभ लग्न
काशी पंचांग के अनुसार
नवंबर : 16, 21, 23, 24,25, 30
दिसंबर : 1,2,3,8,9, 12,13
जनवरी : 16,17,18,19, 20,21,22, 23, 25
फरवरी : 1,5, 6, 7,13, 14, 15, 16, 18, 19, 20,21, 23, 28
मार्च : 1, 4,6,10, 11, 13,14