एमबीबीएस के स्त्री रोग विज्ञान में बेहतर प्रदर्शन पर गर्वनर ने किया सम्मानित
Advertisement
सुलतानगंज की बेटी ने असम में लहराया परचम
एमबीबीएस के स्त्री रोग विज्ञान में बेहतर प्रदर्शन पर गर्वनर ने किया सम्मानित सुलतानगंज : सुलतानगंज की बेटी अभिनवा डीएन सिंह ने असम में अपनी सफलता का परचम लहराया है. एमबीबीएस कोर्स में स्त्री रोग विज्ञान में बेहतर प्रदर्शन पर सर्वोदय ट्रस्ट द्वारा महामहिम राज्यपाल बनवारी लाल पुरुषोत्तम ने विगत 12 नवंबर को गुहावटी में […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज की बेटी अभिनवा डीएन सिंह ने असम में अपनी सफलता का परचम लहराया है. एमबीबीएस कोर्स में स्त्री रोग विज्ञान में बेहतर प्रदर्शन पर सर्वोदय ट्रस्ट द्वारा महामहिम राज्यपाल बनवारी लाल पुरुषोत्तम ने विगत 12 नवंबर को गुहावटी में नकद पांच हजार, मेमेंटो, चादर व शॉल देकर सम्मानित किया. बिंदा सिंह गली के स्वतंत्रता सेनानी स्व बिंदा सिंह की पौत्री अभिनवा अपने पिता दिलीप कुमार सिंह, मां निरुपमा सिंह व परिवार के सदस्यों के सहयोग से यहां तक पहुंचने की बात बतायी.
प्रभातखबर से विशेष बातचीत अभिनवा ने दूरभाष पर बताया कि असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ में सत्र 2011-16 में मेडिकल में नामांकन लेकर माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन से यहां तक पहुंची हूं. बचपन से ही मेरा मेडिकल क्षेत्र में रुझान था.मेरी मां का सहयोग रहा है. उन्होंने कहा कि आगे उच्च शिक्षा एमडी व एमएस करने की है.
दसवीं तक सुलतानगंज,12वीं भागलपुर से करने के बाद दिल्ली में मेडिकल की तैयारी की. अभिनवा ने बताया कि मेडिकल में जाने वाले छात्र-छात्राओं को समर्पण व दृढ़ इच्छा शक्ति की जरूरत है. सुलतानगंज के लोगों की सेवा करना प्राथमिकता बतायी. अभिनवा के बेहतर प्रदर्शन पर प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट विनय शर्मा, अचल झा,संजीव झा, मिथलेश सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement