भागलपुर : पूर्व सांसद चुनचुन यादव के 21 वर्षीय पाैत्र की डेंगू से मौत हो गयी. उसका इलाज जेएलएनएमसीएच के आइसीयू में चल रहा था. इस मौत के बाद एक बार फिर शहर क्षेत्र में आम शहरी को डेंगू के डंक से बचाने के दावे पर सवाल खड़े हो गये. पूर्व सांसद के पुत्र डॉ अजय कुमार यादव सबौर कॉलेज में टीचर हैं. इनके पुत्र विक्की विक्रम उर्फ गप्पू (21 वर्ष) को बदन दर्द, बुखार की शिकायत पर चिकित्सक से परिजनों ने दिखाया. पैथोलॉजी कराया गया तो डेंगू पॉजिटिव मिला.
10 नवंबर की रात 11 बजे विक्की विक्रम को जेएलएनएमसीएच के डेंगू वार्ड में भरती कराया गया. जहां उसकी हालत बिगड़ी तो शुक्रवार को दिन में 12 बजे आइसीयू में भरती किया गया. इलाज के दौरान विक्की विक्रम की शुक्रवार की मध्य रात्रि 12:15 बजे मृत्यु हो गयी.